Edited By Niyati Bhandari,Updated: 08 Jul, 2023 08:45 AM
लोग मन की शांति और अपने पापों का पश्चाताप करने के लिए मंदिर जाते हैं। थाईलैंड में एक ऐसा मंदिर है जो किसी ‘नर्क’ से कम नहीं लगता।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Narak mandir in Thailand: लोग मन की शांति और अपने पापों का पश्चाताप करने के लिए मंदिर जाते हैं। थाईलैंड में एक ऐसा मंदिर है जो किसी ‘नर्क’ से कम नहीं लगता।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
एक रिपोर्ट के अनुसार चियांग माई में नर्क मंदिर नाम से मशहूर ‘वैट मे कैट नोई’ मंदिर में ऐसी कई भयानक मूर्तियां हैं। इसके अलावा कई ऐसी संरचनाएं हैं, जो अत्याचार और पीड़ा का प्रदर्शन करती हैं।
ये सभी संरचनाएं एक भिक्षु ने स्थापित की हैं, जो श्रद्धालुओं को यह दिखाना चाहते थे कि पाप करने का परिणाम क्या होता है।
यह मंदिर जन्मदिन, शादी और अंतिम संस्कार के लिए आकर्षण का एक केंद्र बन गया है। इस मंदिर की स्थापना बौद्ध भिक्षु प्रा क्रू विशानजालिकॉन ने की थी, जिनके मन में मंदिर के लिए एक विचार था। उन्होंने बताया, ‘‘मैं लोगों को नर्क और पाप से डराना चाहता था, उन्हें शर्म महसूस करवाना चाहता था।’’