नर्मदा जयंती 2020 : नमामि देवी नर्मदे, नमामि देवी नर्मदे

Edited By Jyoti,Updated: 01 Feb, 2020 12:12 PM

narmada jayanti 2020

अक्सर अपनी वेबसाईट के माध्यम से हम आपको हिंदू धर्म से जुड़ी बहुत सी ही जानकारी प्रदान करते रहते हैं जिसके द्वारा आप अपने धर्म के प्रति और जागरूक होते हैं। इसी के साथ हम हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह में आने वाले पर्व तथा त्यौहारों से अवगत...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अक्सर अपनी वेबसाईट के माध्यम से हम आपको हिंदू धर्म से जुड़ी बहुत सी ही जानकारी प्रदान करते रहते हैं जिसके द्वारा आप अपने धर्म के प्रति और जागरूक होते हैं। इसी के साथ हम हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह में आने वाले पर्व तथा त्यौहारों से अवगत करवाते रहते हैं। आज यानि 01 फरवरी, 2020 को हिंदू धर्म का प्रमुथ त्यौहार नर्मदा जंयती का पर्व मनाय जा रहा है। अगर धार्मिक दृष्टि से देखें तो हमारे धर्म में वैदिक काल की सात नदियों के समूह को सप्तनदी कहा जाता है। इन सप्तनदियों में गंगा, गोदावरी, यमुना, सिंधु, सरस्वती, कावेरी और नर्मदा नदी शामिल हैं। कहा जाता है इन सात की सात नदियों के जल में सकारात्मक ऊर्जा को आकृष्ट करने और उसे वातावरण में प्रवाहित करने की शक्ति मौज़ूूद है। इसका कारण प्राचीन समय से जुड़ा है। कहा जाता है प्राचीन समय में अधिकतर योगी-मुनि ने ईश्वर से एकाकार करने के लिए इन्हीं नदियों के किनारे तपस्या की थी। जिस कारण इनमें भी कई तरह की शक्तियां पैदा हो गई।
PunjabKesari, Narmada Jayanti 2020, Narmada jayanti 2020 date, Narmada jayanti date, Maa narmada ki katha, Narmada nadi, Narmada River, Narmada maiya ki katha, Dharmik Katha in hindi, Dant katha in hindi, Narmada Chalisa, Maa Narmada Chalisa in hindi, Maa Narmada, Narmada Mantra
कहते हैं तपस्या में बैठे भगवान शिव के पसीने से नर्मदा प्रकट हुई थी। कहा जाता है आदि-अनादि काल से मां की महिमा चली आ रही है। पद्मपुराण के आदिखंड में लिखा है कि त्रिभि: सारस्वतं तोयं सप्ताहेन तु यामुनम्, सद्य: पुनाति गांगेयं दर्शनादेव नर्मदाम्। अर्थात सरस्वती का जल तीन दिनों के स्नान से व्यक्ति को पवित्र करता है, यमुना का सात दिनों में, गंगा का पुण्य स्नान करते ही प्राप्त हो जाता है। परंतु मां नर्मदा का जल केवल दर्शन मात्र से ही पुण्य की प्राप्ति करवा मोक्ष प्रदान करने वाला माना जाता है। 

हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मेकल सुता मां नर्मदा की जयंती मनाई जाती है। नर्मदा जयंती के दिन इस नर्मदा चालीसा का पाठ करने से अनेक इच्छाओं की पूर्ति होने लगती है।

यहां जानें नर्मदा चालीसा- 
॥दोहा॥
देवि पूजित, नर्मदा, महिमा बड़ी अपार।
चालीसा वर्णन करत, कवि अरु भक्त उदार॥
इनकी सेवा से सदा, मिटते पाप महान।
तट पर कर जप दान नर, पाते हैं नित ज्ञान ॥

॥चौपाई॥
जय-जय-जय नर्मदा भवानी, तुम्हरी महिमा सब जग जानी।
अमरकण्ठ से निकली माता, सर्व सिद्धि नव निधि की दाता।
कन्या रूप सकल गुण खानी, जब प्रकटीं नर्मदा भवानी।
सप्तमी सुर्य मकर रविवारा, अश्वनि माघ मास अवतारा।
वाहन मकर आपको साजैं, कमल पुष्प पर आप विराजैं।
ब्रह्मा हरि हर तुमको ध्यावैं, तब ही मनवांछित फल पावैं।
दर्शन करत पाप कटि जाते, कोटि भक्त गण नित्य नहाते।
जो नर तुमको नित ही ध्यावै, वह नर रुद्र लोक को जावैं।
मगरमच्छा तुम में सुख पावैं, अंतिम समय परमपद पावैं।
मस्तक मुकुट सदा ही साजैं, पांव पैंजनी नित ही राजैं।
कल-कल ध्वनि करती हो माता, पाप ताप हरती हो माता।
पूरब से पश्चिम की ओरा, बहतीं माता नाचत मोरा।
शौनक ऋषि तुम्हरौ गुण गावैं, सूत आदि तुम्हरौं यश गावैं।
शिव गणेश भी तेरे गुण गवैं, सकल देव गण तुमको ध्यावैं।
कोटि तीर्थ नर्मदा किनारे, ये सब कहलाते दु:ख हारे।
मनोकमना पूरण करती, सर्व दु:ख माँ नित ही हरतीं।
कनखल में गंगा की महिमा, कुरुक्षेत्र में सरस्वती महिमा।
पर नर्मदा ग्राम जंगल में, नित रहती माता मंगल में।
PunjabKesari, Narmada Jayanti 2020, Narmada jayanti 2020 date, Narmada jayanti date, Maa narmada ki katha, Narmada nadi, Narmada River, Narmada maiya ki katha, Dharmik Katha in hindi, Dant katha in hindi, Narmada Chalisa, Maa Narmada Chalisa in hindi, Maa Narmada, Narmada Mantra
एक बार कर के स्नाना, तरत पिढ़ी है नर नारा।
मेकल कन्या तुम ही रेवा, तुम्हरी भजन करें नित देवा।
जटा शंकरी नाम तुम्हारा, तुमने कोटि जनों को है तारा।
समोद्भवा नर्मदा तुम हो, पाप मोचनी रेवा तुम हो।
तुम्हरी महिमा कहि नहीं जाई, करत न बनती मातु बड़ाई।
जल प्रताप तुममें अति माता, जो रमणीय तथा सुख दाता।
चाल सर्पिणी सम है तुम्हारी, महिमा अति अपार है तुम्हारी।
तुम में पड़ी अस्थि भी भारी, छुवत पाषाण होत वर वारि।
यमुना मे जो मनुज नहाता, सात दिनों में वह फल पाता।
सरस्वती तीन दीनों में देती, गंगा तुरत बाद हीं देती।
पर रेवा का दर्शन करके मानव फल पाता मन भर के।
तुम्हरी महिमा है अति भारी, जिसको गाते हैं नर-नारी।
जो नर तुम में नित्य नहाता, रुद्र लोक मे पूजा जाता।
जड़ी बूटियां तट पर राजें, मोहक दृश्य सदा हीं साजें|
वायु सुगंधित चलती तीरा, जो हरती नर तन की पीरा।
घाट-घाट की महिमा भारी, कवि भी गा नहिं सकते सारी।
नहिं जानूँ मैं तुम्हरी पूजा, और सहारा नहीं मम दूजा।
हो प्रसन्न ऊपर मम माता, तुम ही मातु मोक्ष की दाता।
जो मानव यह नित है पढ़ता, उसका मान सदा ही बढ़ता।
जो शत बार इसे है गाता, वह विद्या धन दौलत पाता।
अगणित बार पढ़ै जो कोई, पूरण मनोकामना होई।
सबके उर में बसत नर्मदा, यहां वहां सर्वत्र नर्मदा ।
PunjabKesari, Narmada Jayanti 2020, Narmada jayanti 2020 date, Narmada jayanti date, Maa narmada ki katha, Narmada nadi, Narmada River, Narmada maiya ki katha, Dharmik Katha in hindi, Dant katha in hindi, Narmada Chalisa, Maa Narmada Chalisa in hindi, Maa Narmada, Narmada Mantra
॥दोहा॥
भक्ति भाव उर आनि के, जो करता है जाप।माता जी की कृपा से, दूर होत संताप॥
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!