mahakumb

जब भगवान शंकर ने ‘नरसी मेहता’ को रासलीला का दर्शन कराया...

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 14 Jul, 2022 11:22 AM

narsinh mehta

भक्त नरसी मेहता का जन्म गुजरात प्रांत के जूनागढ़ शहर में ब्राह्मण कुल में हुआ था। बचपन में ही इन्हें साधुओं की संगति मिली, जिसके प्रभाव से इनके मन में भगवान श्री कृष्ण की भक्ति का उदय हुआ।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Narsinh Mehta Biography: भक्त नरसी मेहता का जन्म गुजरात प्रांत के जूनागढ़ शहर में ब्राह्मण कुल में हुआ था। बचपन में ही इन्हें साधुओं की संगति मिली, जिसके प्रभाव से इनके मन में भगवान श्री कृष्ण की भक्ति का उदय हुआ। धीरे-धीरे भगवान श्री कृष्ण की भक्ति और भजन-कीर्तन में ही इनका अधिकांश समय व्यतीत होने लगा। परिवार के लोग इनके रोज-रोज के साधु संग और भगवद् जन को पसंद नहीं करते थे।

PunjabKesari Narsinh Mehta

उन्होंने इनसे घर-गृहस्थी के कार्यों में समय देने के लिए कहा, परन्तु नरसी जी पर इसका कोई प्रभाव न पड़ा। एक दिन इनकी भाभी ने इन्हें ताना मारते हुए कहा,‘‘ऐसी भक्ति उमड़ी है तो भगवान से मिल कर क्यों नहीं आते?’’

इस ताने ने नरसी पर जादू का कार्य किया। वह उसी क्षण घर छोड़कर निकल पड़े और जूनागढ़ से कुछ दूर एक पुराने शिव मंदिर में बैठकर भगवान शंकर की उपासना करने लगे। इनकी उपासना से प्रसन्न होकर भगवान शंकर प्रकट हुए और उन्होंने इन्हें गोलोक ले जाकर भगवान श्री कृष्ण की रासलीला का दर्शन कराया।

दिन-रात भजन कीर्तन में लगे रहने और भरण-पोषण के लिए कोई कार्य न करने के कारण नरसी जी के परिवार में उपवास की स्थिति आ जाती थी। इनकी पत्नी ने इनसे बहुत बार कुछ कार्य करने के लिए कहा परन्तु इनका विश्वास था कि इनके भरण-पोषण की सारी व्यवस्था भगवान स्वयं करेंगे। कहते हैं कि इनकी पुत्री के विवाह की सम्पूर्ण व्यवस्था भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं की थी। इसी प्रकार इनके पुत्र का विवाह भी भगवत्कृपा से ही सम्पन्न हुआ।

एक बार भक्त नरसी मेहता की जाति के लोगों ने इनसे कहा,‘‘तुम अपने पिता का श्राद्ध करके सबको भोजन कराओ।’’

PunjabKesari Narsinh Mehta
नरसी जी ने भगवान श्रीकृष्ण का स्मरण किया और देखते ही देखते सारी व्यवस्था हो गई। श्राद्ध के दिन कुछ घी घट गया और नरसी जी बर्तन लेकर बाजार से घी लाने के लिए गए। रास्ते में एक संत मंडली को इन्होंने प्रभु के नाम का संकीर्तन करते हुए देखा। नरसी जी भी उसमें शामिल हो गए और कीर्तन में इतना तल्लीन हो गए कि इन्हें घर घी ले कर जाने की सुध ही न रही। घर पर इनकी पत्नी बड़ी व्यग्रता से इनकी प्रतीक्षा कर रही थी। दूसरी ओर भक्त वत्सल भगवान श्री कृष्ण ने नरसी का वेश बनाया और घी लेकर उनके घर पहुंच गए। ब्राह्मण भोज का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हो गया।

कीर्तन समाप्त होने तक काफी रात्रि बीत चुकी थी। नरसी जी सकुचाते हुए घी लेकर घर पहुंचे और पत्नी से विलम्ब के लिए क्षमा मांगने लगे। इनकी पत्नी ने कहा, ‘‘स्वामी! इसमें क्षमा मांगने की कौन सी बात है? आप ही ने तो इसके पूर्व घी लाकर ब्राह्मणों को भोजन कराया है।’’

PunjabKesari Narsinh Mehta
नरसी जी ने कहा, ‘‘भाग्यवान, तुम धन्य हो। वह मैं नहीं था, भगवान श्रीकृष्ण थे। तुमने प्रभु का साक्षात दर्शन किया है। मैं तो साधु मंडली में कीर्तन कर रहा था। कीर्तन बंद हो जाने पर घी लाने की याद आई और इसे लेकर आया हूं।’’

यह सुनकर नरसी जी की पत्नी आश्चर्य के सागर में डूब गई। इस प्रकार की अनेक दिव्य घटनाएं नरसी जी के जीवन काल में हुर्ईं। कुछ वर्ष बाद इनकी पत्नी और पुत्र का देहांत हो गया तो ये अपना सम्पूर्ण समय भगवान की भक्ति में बिताने लगे। परम भक्त नरसी मेहता संसार के असंख्य प्राणियों को भगवत्कृपा एवं भगवदभक्ति का कल्याणमय मार्ग दिखाकर अंत में गोलोकवासी हुए।

PunjabKesari Narsinh Mehta

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!