mahakumb

Neelkantheshwar Shiv Mandir: सूर्य की किरण करती है शिवलिंग का अभिषेक

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 28 Apr, 2022 10:09 AM

neelkantheshwar shiv mandir

परमार राजा उदयादित्त द्वारा निर्मित नीलकंठेश्वर शिव मंदिर मध्य प्रदेश स्थित विदिशा जिले के गंज बासौदा तहसील के उदयपुर

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Neelkantheshwar mahadev mandir udaipur: परमार राजा उदयादित्त द्वारा निर्मित नीलकंठेश्वर शिव मंदिर मध्य प्रदेश स्थित विदिशा जिले के गंज बासौदा तहसील के उदयपुर ग्राम में स्थित है। आज भी सूर्य की पहली किरण महादेव जी पर अवतरित होती है। मंदिर की प्रत्येक कला में भिन्नता है, कोई भी कला एक जैसी नहीं है। यहां हर महाशिवरात्रि पर पांच दिवसीय मेले का आयोजन भी किया जाता है। मुख्य मंदिर मध्य में निर्मित किया गया है और उसमें प्रवेश के 3 द्वार हैं। गर्भगृह में शिवलिंग स्थापित हैं, जिसमें सिर्फ शिवरात्रि के दिन ही उगते हुए सूरज की किरणें पड़ती हैं।

PunjabKesari, Neelkantheshwar Shiv Mandir, Neelkantheswar Temple Udaipu
मुख्य मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग का आकार इस प्रकार है : 

5 फुट 1 इंच शिवलिंग की गोलाई,
6 फुट 7 इंच जमीन से ऊंचाई,
3 फुट 3 इंच जिलेहरी से ऊपर,
22 फुट 4 इंच चौकोर जिलेहरी। 

PunjabKesari, Neelkantheshwar Shiv Mandir, Neelkantheswar Temple Udaipu
शिवलिंग पर पीतल का आवरण चढ़ा हुआ है जो केवल शिवरात्रि के दिन ही उतारा जाता है। वर्तमान में भगवान शिव की पूजा-अर्चना मंदिर में की जाती है। शिवलिंग का निर्माण भोपाल के पास भोजपुर के शिव मंदिर में स्थित शिवलिंग के जैसा है। मंदिर की बाहरी दीवार पर विभिन्न देवी- देवताओं की मूर्तियां पत्थरों पर उकेरी गई हैं। 

PunjabKesari, Neelkantheshwar Shiv Mandir, Neelkantheswar Temple Udaipu

अधिकांश मूर्तियां भगवान शिव के विभिन्न रूपों से सुसज्जित हैं। महत्वपूर्ण मूर्ति शिल्प में भगवान गणेश, भगवान शिव की नृत्य में रत नटराज, महिषासुर मर्दिनी, कार्तिकेय आदि की मूर्तियां हैं। इनके अतिरिक्त स्त्री सौंदर्य को प्रदर्शित करती मूर्तियां भी हैं।

अन्य मंदिर : नौलखी मंदिर विदिशा जिले का सबसे बड़ा मंदिर है। यहां दर्शनीय स्थलों में शीतल शक्ति धाम, रामदेव मंदिर, मंशापूर्ण हनुमान मंदिर आदि प्रमुख हैं।
PunjabKesari, Neelkantheshwar Shiv Mandir, Neelkantheswar Temple Udaipu

कैसे पहुंचे : नीलकंठेश्वर पहुंचने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन गंज बासौदा हैं। भोपाल सागर मार्ग, भोपाल विदिशा ग्यारसपुर होते हुए उदयपुर पहुंचा जा सकता है। निकटतम हवाई अड्डा भोपाल में स्थित है। विदिशा से मंदिर लगभग 54 कि.मी. की दूरी पर स्थित है।

PunjabKesari, Neelkantheshwar Shiv Mandir, Neelkantheswar Temple Udaipu

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!