Edited By Prachi Sharma,Updated: 26 Dec, 2024 11:51 AM
कुछ ही दिनों में नववर्ष 2025 की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में 2024 में जो-जो गलतियां हुई थी उन्हें सुधारने के लिए लोग नए-नए लक्ष्य बनाते हैं। आज बात करेंगे किस तरह 2024
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
New Year: कुछ ही दिनों में नववर्ष 2025 की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में 2024 में जो-जो गलतियां हुई थी उन्हें सुधारने के लिए लोग नए-नए लक्ष्य बनाते हैं। आज बात करेंगे किस तरह 2024 की गलतियां हुई उन्हें यही छोड़ जाना है और 2025 में किन बातों का ध्यान रखना है। 29 मार्च से लेके करीब सात जून के बीच में यह समय है इसमें पांच बड़े प्लेनेट आपके जीवन को प्रभावित करने वाले हैं क्योंकि यह प्लेनेट अपनी राशियां बदलने वाले हैं। साल की शुरुआत में मंगल नीच राशि के होके नए साल में एंटर करेंगे। मिथुन राशि में भी जाएंगे वापस फिर से कर्क राशि में आकर नीच हो जाएंगे। मंगल जब भी नीच होते हैं ये इंसान को नेगेटिवली इमोशनल बनाते हैं। मंगल आपके फोर्थ हाउस में है तो आप बिल्कुल आपकी मनोदशा ही नेगेटिव रहेगी और आपको समझ भी नहीं आएगा कि आपकी मोटिवेशन कहां जा रही है। अगर सप्तम भाव में आपके कर्क राशि है तो इस समय में आपके जीवन साथी के प्रति जो इमोशंस हैं वो नेगेटिव बनी रहेंगी।
7 जून को मंगल राशि परिवर्तन करके सिंह राशि में जाएंगे और बिल्कुल जिन भी लोगों को मंगल की वजह से अपने-अपने डोमेन में नेगेटिविटी आ रही थी वो नेगेटिविटी अब 100% टल जाएगी। कर्क राशि दसवें भाव में है। आपके लिए मंगल की दशा अंतर्दशा चल रही है। आपके साथ तो सब कुछ अच्छा होना चाहिए लेकिन काम कारोबार की जगह पर आपके अंदर तो गलतफहमियां बन रही हैं आप काम में इतने इमोशनल हो रहे हैं कि इमोशंस के द्वारा ही कंट्रोल होके अपने काम को गड़बड़ कर रहे हैं। यह मंगल के नीच होने का फल आपको मिल रहा है।
यह मंगल 7 जून तक नीच रहेंगे, आपको अपनी भावनाओं पर कंट्रोल करना है। शनि का राशि परिवर्तन 29 मार्च को होगा। शनि ढाई साल बाद अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं और कुंभ राशि से मीन राशि में जाएंगे। आपके बर्थ चार्ट में जहां पर भी मीन राशि है तो आपको उस भाव के प्रति एक आइसोलेशन वाली फीलिंग आने जा रही है। आपका कुंभ लग्न है और मीन राशि आपके कुटुंब के घर में परिवार के घर में है तो अब आपको 29 मार्च के बाद अलगाव वाली फीलिंग आनी शुरू हो जाएगी।
Keep these things in mind 2025 में इन चीजों का रखें ध्यान
मीन राशि के शनि जो हैं उन लोगों के लिए बहुत अच्छे हैं जो एकदम फोकस्ड होके अपने कर्म में लिप्त होना चाहते हैं। वो लोग जो पॉलिटिकली कुछ न कुछ अच्छा करना चाहते हैं वो लोग जो जनता के बीच में जाके कुछ न कुछ बड़ा क्रिएटिव करना चाहते हैं उनके लिए यह समय थोड़ा सा स्ट्रगल वाला रह सकता है। लेकिन यह समय गोल्डन उन लोगों के लिए रहेगा जो लोग बिल्कुल वन मैन आर्मी बनके अपने काम में छा जाना चाहते हैं। यह मीन राशि का जो गोचर 29 मार्च के बाद रहेगा। ये आपके लिए 2025 के अगले नौ महीने जबरदस्त करने वाला है। आपकी मीन राशि बर्थ चार्ट में जहां पे होगी वहां के भावों का सहारा लेके आप अपने काम में छा जाएंगे।
अगर मीन राशि छठे भाव में है तो फिर यह 29 मार्च के बाद जो आपका समय शुरू होगा। जो लोग फाइनेंस का काम करते हैं उन लोगों के लिए गोल्डन समय है। अब बात करते हैं इस साल में अगले गहरे बिंदुओं की वो है राहु और केतु का राशि परिवर्तन। इस साल में राहु और केतु का राशि परिवर्तन 17 या 18 मई के मध्य में होगा। राहु मीन राशि से कुंभ राशि में आएंगे। केतु कन्या राशि से सिंह राशि में आएंगे क्योंकि ये उल्टे चलते हैं तो ये बैकवर्ड जाएंगे। उन लोगों के लिए समय बहुत बेहतर रहेगा जो किसी न किसी तरह के स्मार्ट वर्क में इंवॉल्व हैं। जो लोग शुरू से ही शॉर्टकट्स में हैं यह राहु उनको किसी इल्यूजन में रख के उनके कामों में नुकसान भी करवा सकते हैं। केतु की बात करें केतु प्रॉमिनेंस भी देते ,हैं नेम एंड फेम भी देते हैं लेकिन रोग भी देते हैं। सिंह राशि में केतु हैं वह लोग जिनका डाइजेशन सिस्टम खराब चल रहा था उनके लिए और हाइपर एसिडिक होना या डाइजेशन सिस्टम या मेटाबॉलिज्म का खराब होना इस साल में यह पेन पॉइंट बन सकते हैं।
वृष राशि से मिथुन राशि में जुपिटर जहां पर जाते हैं बड़े बेहतरीन फल देते हैं। आपकी मिथुन राशि जो है ये अष्टम भाव में आती है तो कुछ टाइम वेस्ट करने वाले लोग आपके सर्कल में बढ़ेंगे। मिथुन राशि 12थ हाउस में आती है तो वो लोग जो आपका लॉसेस करवा सकते हैं। मिथुन राशि आपके सेकंड हाउस में आती है तो आपके परिवार के थ्रू आपकी नेटवर्किंग ऐसी बनेगी जो आपके लिए एक गोल्डन अपॉर्चुनिटी का काम करेगी। यही मिथुन राशि अगर आपके फोर्थ हाउस में आती है जो लोग राजनीति में है यह जुपिटर उनके लिए कमाल कर जाएंगे। कोई भी प्लेनेट जब वक्री होता है तो ये उसकी स्पेशल पोजीशन होती है।