Edited By Niyati Bhandari,Updated: 01 Jan, 2025 12:20 PM
![new year](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_07_35_504228557welcome2025-ll.jpg)
New Year 2025 Remedies: नए साल के पहले दिन को विशेष बनाएं: नए साल के शुरुआत में ये उपाय करने से जीवन में सकारात्मकता, समृद्धि और शांति का वास होता है। शास्त्रों और पुरानी परंपराओं के अनुसार, यह समय होता है जब हम अपनी नकारात्मकताओं को छोड़कर एक नया...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
New Year 2025 Remedies: नए साल के पहले दिन को विशेष बनाएं: नए साल के शुरुआत में ये उपाय करने से जीवन में सकारात्मकता, समृद्धि और शांति का वास होता है। शास्त्रों और पुरानी परंपराओं के अनुसार, यह समय होता है जब हम अपनी नकारात्मकताओं को छोड़कर एक नया आरंभ करते हैं। हर कार्य को ध्यानपूर्वक और श्रद्धा से करें, ताकि आने वाला साल आपके लिए सुखमय और समृद्धि से भरा हो। किसी अच्छे कार्य का आरंभ: नए साल के पहले दिन कोई नया कार्य शुरू करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। यह शिक्षा, व्यापार, यात्रा या जीवन के अन्य क्षेत्रों में हो सकता है। यदि आप कोई बड़ा निर्णय लेना चाहते हैं, तो इस दिन को शुभ मानकर वह कार्य प्रारंभ कर सकते हैं।
![PunjabKesari New Year](https://static.punjabkesari.in/multimedia/06_44_304663139gita-1.jpg)
आध्यात्मिक साधना और प्रायश्चित (Spiritual Practice and Atone)
यदि पिछले साल में कोई अपराध हुआ हो या गलतियां की हों तो इस दिन प्रायश्चित करने से पुण्य मिलता है। गीता के श्लोकों का पाठ करें और भगवान से अपने पापों का प्रायश्चित करके भविष्य में अच्छे कार्य करने का संकल्प लें।
![PunjabKesari New Year](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_20_586174858peace.jpg)
शांति का संकल्प (Peace Resolution)
नए साल में शांति और सकारात्मकता के लिए संकल्प लें। पुरानी कड़वाहटों को छोड़कर सभी के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की कोशिश करें। यह आपके मानसिक शांति और आंतरिक सुख को बढ़ाता है।
तुलसी का पूजन (Tulsi Worship)
हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। नए साल के दिन तुलसी के पौधे की पूजा करने से स्वास्थ्य, समृद्धि और जीवन में खुशियां आती हैं। तुलसी का जल भी पवित्र माना जाता है, जिसे घर के हर सदस्य को पीने के लिए दिया जा सकता है।
![PunjabKesari New Year](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_04_461872566peace-2.jpg)
समय का सदुपयोग (Utilize Time Wisely)
नए साल में समय का सदुपयोग करने की शपथ लें। समय एक अमूल्य संपत्ति है और इसका सही उपयोग जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है।
![PunjabKesari New Year](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_07_073039243peace-4.jpg)