New Year Celebration: इन स्थानों पर मनाएं नए साल का जश्न, यादगार बन जाएगा साल

Edited By Prachi Sharma,Updated: 01 Jan, 2025 11:24 AM

new year celebration

नए साल का इंतजार हर कोई बड़ी बेसब्री से करता है। इसके लिए लोग तैयारियां भी बहुत पहले से ही शुरू कर देते हैं। आपके मन में भी न्यू ईयर को लेकर उत्सुकता हो रही होगी कि क्या कुछ खास किया जाए! हमारी मानें तो

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

New Year Celebration: नए साल का इंतजार हर कोई बड़ी बेसब्री से करता है। इसके लिए लोग तैयारियां भी बहुत पहले से ही शुरू कर देते हैं। आपके मन में भी न्यू ईयर को लेकर उत्सुकता हो रही होगी कि क्या कुछ खास किया जाए! हमारी मानें तो अपने पार्टनर के साथ न्यू ईयर पर कहीं घूमने निकल जाएं, वह भी किसी रोमांटिक जगह पर ! इससे न केवल आप फ्रैश और तरोताजा महसूस करेंगे, बल्कि यादगार पलों को भी सहेज सकेंगे।

अगर आप वाकई नए साल को नए अंजाद में सैलिब्रेट करने के लिए रोमांटिक यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपकी सुविधा के लिए कुछ रोमांटिक जगहों को लिस्ट कर रहे हैं, जो अपने देश में ही हैं। इनमें भारत के मशहूर हिल स्टेशन और प्रकृति से भरपूर जगहें शामिल हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक सैर पर निकल सकते हैं।

अंडेमान-निकोबार तो सालभर रोमांटिक माहौल लिए रहता है लेकिन नए साल की पार्टी का आयोजन बेहद शानदार तरीके से किया जाता है। यहां के सुमद्र तटों पर पूरी रात पार्टी का जश्न मनाया जाता है। इस जश्न में अपने पार्टनर के साथ हिस्सा लेना आपके लिए यादगार पल साबित होगा। घूमने के लिहाज से भी अंडेमान-निकोबार बेहतरीन जगह है क्योंकि यहां हमेशा बारिश होती रहती है। ये दोनों ही खूबसूरत आईलैंड हैं और यहां के समुद्र तटों की खूबसूरती बेहद लोकप्रिय है। यहां आप वॉटर स्पोर्ट्स से लेकर कई फन एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं।

PunjabKesari New Year Celebration

पॉन्डिचेरी  का मुख्य आकर्षण न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर समुद्र तट पर होने वाली पार्टियां हैं। यहां के समुद्र तट पर नए साल का जश्न पूरी रात जारी रहता है। पार्टनर के साथ यहां की न्यू ईयर पार्टियों में शामिल होना आपको लंबे समय तक याद रह सकता है, जिनकी रौनक दुनिया भर के कपल्स को आकर्षित करती है। आप भी नए साल को अलग अंदाज में सैलिब्रेट करने के लिए पॉन्डिचेरी जाने का प्लान बना सकते हैं। वैसे भी अगर अकेले में समय बिताना चाहते हैं तो भी कपल्स के लिए समुद्र तट से बेहतर कौन-सी जगह हो सकती है।

हिमालय के करीब व इसकी सुंदर पहाड़ियों में से एक कसोल विश्वभर के सैलानियों को आकर्षित करता है। वादियों में अपने पार्टनर के साथ सुकून के पल बिताना खास हो सकता है। बता दें कि यहां लाइव पार्टियों का भी जमकर लुत्फ उठाया जा सकता है। यहां की लेट नाईट पार्टियां पर्यटकों द्वारा खूब पसंद की जाती हैं।

आप कसोल का खूबसूरत नजारा अपने जहन में कैद कर सकते हैं। साथ ही पार्टनर के साथ बिताए पलों को भी सहेज सकते हैं। बर्फ से ढका हुआ हिल स्टेशन मनाली पार्टियों व म्यूजिकल इवैंट्स के लिए खूब फेमस है। पार्टनर के साथ न्यू ईयर पार्टी मनाने के लिए यह बहुत ही रोमांटिक जगह है। क्रिसमस और न्यू ईयर में बहुत अधिक संख्या में लोग मनाली का रुख करते हैं। यहां कुल्लवी नृत्य देखने को मिल सकता है तो वहीं प्रशासन की ओर से जगह-जगह पर्यटकों के मनोरंजन के लिए कार्यक्रम रखे जाते हैं। सफेद बर्फ की चादर ओढ़े मनाली न्यू ईयर पर आपके स्वागत को तैयार रहता है।

PunjabKesari New Year Celebration

न्यू ईयर पर रोमांटिक सैर की बात हो और गोवा का नाम न आए, ऐसा कैसे संभव है ! दरअसल न्यू ईयर  पार्टियों के लिए तो यह सबसे टॉप पर गिना जाता है। गोवा भारतीय पर्यटकों ही नहीं, बल्कि विदेशी सैलानियों के बीच भी न्यू ईयर मनाने का पसंदीदा गंतव्य है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ गोवा आते हैं तो यहां का कार्निवाल बड़ा दिलचस्प साबित हो सकता है। न्यू ईयर पर कपल्स तो गोवा आते ही हैं, हनीमून मनाने वाले भी गोवा आने के लिए इस समय को चुनते हैं।

न्यू ईयर पर पहाड़ों की रानी शिमला खासतौर पर सजकर तैयार होती है। बर्फबारी का आनंद लेने के लिए लोग खास इस समय शिमला की यात्रा करते हैं। वैसे तो सालभर कपल्स यहां आते रहते हैं, लेकिन न्यू ईयर की बात ही निराली है। अपने पार्टनर के साथ बर्फ से ढकी पहाड़ियों व हरे-भरे मैदानों में घूमने का आनंद लें और हैरिटेज स्थानों की यात्रा करें। न्यू ईयर पर पार्टनर के साथ शिमला में बिताया क्वालिटी टाइम जीवनभर याद रह सकता है।

कर्नाटक स्थित कुर्ग पहाड़ी पर स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जो नए साल पर जश्न मनाने के लिए बेहतरीन गंतव्य साबित हो सकता है। शांत हिल स्टेशनों में से एक, कुर्ग की खूबसूरत वादियां लोगों की यादों में बस जाती हैं। यहां के खूबसूरत चाय के बागान व झरने आपका मन मोह लेते हैं। वादियों में न्यू ईयर पार्टी सैलिब्रेट करना आपको खुशनुमा एहसास देता है। यहां की नए साल की पार्टियों में आऊटडोर म्यूजिक व डांस कार्यक्रम बहुत रोमांचक होते हैं।
ऊटी अपने आप में एक कम्प्लीट टूरिस्ट डैस्टिनेशन है। खूबसूरत साइट्स के लिए मशहूर ऊटी अब पर्यटकों को नया अनुभव प्रदान कर रहा है, जहां आप घने जंगलों के बीच कैंपिंग कर सकते हैं। ऊटी के जंगलों व खूबसूरत पहाड़ियों के बीच कई कैंप साइट्स भी तैयार की जाती हैं। रात में जंगल में ठहरने का मजा भी यहां लिया जा सकता है।

  PunjabKesari New Year Celebration

मुन्नार (केरल) सुंदर रोमांटिक जगह है, जो कई तरह की एक्टिविटीज के साथ आप दोनों को बेहतरीन अनुभव दे सकती है। यहां की खासियत चाय के खूबसूरत बागान हैं। इसके अलावा पुराने बंगले, छोटी नदियां, झरने और सर्द मौसम यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। ट्रैकिंग, माऊंटेन बाइकिंग, बोटिंग आदि के मजे लेने मुन्नार आएं। इस सुंदर हिल स्टेशन पर अपने साथी के साथ नए साल को अनोखा बना सकते हैं। हिमालय की गोद में बसा डलहौजी भारत के रोमांटिक स्थानों में से एक है। यहां की प्राकृतिक छटा आपको स्वर्ग-सी अनुभूति कराती है। होटलों में अलग से न्यू ईयर को लेकर पार्टियां रखी जाती हैं, आप चाहें तो उनमें से किसी एक में शामिल हो सकते हैं। साथ ही मिनी स्विट्जरलैंड माने जाने वाले डलहौजी की नैसर्गिक सुंदरता को निहार सकते हैं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!