mahakumb

New Year 2025: साल 2025 में कुबेर के खजाने तक पहुंचना है तो पहले दिन जरूर करें ये काम

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 18 Dec, 2024 10:56 AM

new year upay

New Year 2025: नव वर्ष का दिन विभिन्न प्रकार के समारोहों जैसे कि पार्टी, आतिशबाजी, संगीत, नृत्य, परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने और नए संकल्प लेने के लिए जाना जाता है। लोग इस दिन पुराने साल को विदाई देकर नए साल का

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

New Year 2025: नव वर्ष का दिन विभिन्न प्रकार के समारोहों जैसे कि पार्टी, आतिशबाजी, संगीत, नृत्य, परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने और नए संकल्प लेने के लिए जाना जाता है। लोग इस दिन पुराने साल को विदाई देकर नए साल का स्वागत करते हैं। इसके अलावा, कई लोग इस दिन अपने जीवन में सुधार लाने के लिए नए संकल्प (New Year resolutions) लेते हैं, जैसे कि बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, वित्तीय स्थिति या व्यक्तिगत विकास के लिए लक्ष्यों को तय करना। 

PunjabKesari New Year upay

नया साल जीवन में एक नई शुरूआत को दर्शाता है और आगे बढ़ने की सीख देता है। बीत चुके वर्ष में जो भी हुआ, जाने-अनजाने किया, सीखा, सफल या असफल रहे उससे सीख लेकर, एक नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ने में ही सार्थकता है। आने वाला नया साल 2025 नई उम्मीदों और नई शुरुआत का प्रतीक है। नव वर्ष 2025 में कुछ उपायों और शास्त्रीय पूजा विधि को अपनाकर धन के देवता कुबेर और धन की देवी महालक्ष्मी को प्रसन्न कर बेशुमार खजाने के स्वामी बन सकते हैं। तो आइए 1 जनवरी से शुरुआत करते हैं-

PunjabKesari New Year upay

Worship method for the first day of the year 2025: साल 2025 के पहले दिन की पूजा विधि
जैस की आपको मालुम है की नए साल का आरंभ बुधवार से हो रहा है इसलिए बुध ग्रह से कुशाग्र बुद्धि की आशा से नए साल के आरंभ में हरी वस्तुओं का दान करें जैसे फल, सब्जियां, वस्त्र, मूंग, मेहंदी आदि।

PunjabKesari New Year upay

बुधवार गणेश जी का वार है और शास्त्रों में वो प्रथम पूज्य भी हैं इसलिए नए साल की शुरुआत मंगलमय बनाने के लिए उन्हें दूर्वा का मुकुट पहनाएं और मोदक, देसी घी और गुड़ का भोग लगाएं। आपकी सभी मनोकामना पूरी होंगी।

PunjabKesari New Year upay

साल के पहले दिन सूर्योदय होने से पहले जागकर स्नान करें और सूर्य देव को जल अर्पित करें। ऐसा करने से हर कार्य में सफलता मिलती है।

PunjabKesari New Year upay

घर के मुख्य द्वार में माता लक्ष्मी का पद चिन्ह बनाएं। ऐसा करने माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन लाभ होता है। इसके अलावा शनिदेव की कृपा पाने के लिए घर के मेन गेट पर घोड़े की नाल लगा सकते हैं।

PunjabKesari New Year upay

नए साल वाले दिन पूरे मन से शिव जी का जलाभिषेक करें। बेलपत्र पर अपनी कोई इच्छा लिखकर शिवलिंग पर अर्पित कर दें। माना जाता है कि ऐसा करने से शिव जी जल्दी प्रार्थना स्वीकार कर लेते हैं और जल्दी पूरी कर देते हैं।

PunjabKesari New Year upay

नए साल के दिन माता पार्वती को लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

साल के पहले दिन घर में बेलपत्र का पौधा लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसकी रोजाना देखभाल और पूजा करने से घर में सुख- शांति बनी रहती है।

मानसिक शांति के लिए गायत्री मंत्र का जाप करें। 

PunjabKesari New Year upay

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!