Edited By Prachi Sharma,Updated: 08 Nov, 2023 07:07 AM
आज बात करेंगे मिथुन राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना कैसा रहेगा। चंद्रमा आपकी कुंडली में लग्न में गोचर करेंगे। शुक्र तीसरे भाव में है और ये
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
November 2023 Gemini Horoscope: आज बात करेंगे मिथुन राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना कैसा रहेगा। चंद्रमा आपकी कुंडली में लग्न में गोचर करेंगे। शुक्र तीसरे भाव में है और ये शुभ गोचर में है। केतु का गोचर चौथे भाव में शुभ नहीं है। सूर्य, मंगल और बुध तीनों ही ग्रह पंचम भाव में है और ये शुभ गोचर में नहीं है। शनि नौवें भाव में है और ये गोचर शुभ नहीं होता। गुरु ग्यारहवें भाव में शुभ गोचर में हैं।
Position of karma and income place in the month of November नवंबर माह में कर्म और आय स्थान की स्थिति: 3 नवंबर को शुक्र चौथे भाव में आ गए हैं। सूर्य और मंगल पंचम भाव में है। महीने के अंत का समय काफी शुभ रहने वाला है। राहु का गोचर पहले भी शुभ था और अब भी शुभ है। ग्यारहवें भाव के कारक गुरु है। आय भाव का कारक गुरु राहु के बिना उस भाव में अकेले होकर बैठ गए है। इस वजह से नौकरीपेशा लोगों का ट्रांसफर हो सकता है। इसी के साथ बहुत सी जॉब के ऑफर भी प्राप्त हो सकते हैं। जो लोग पहली जॉब की वेट में हैं उन्हें भी नौकरी मिलने की सम्भावना है। जो पहले से कारोबार कर रहे हैं उनको नया रास्ता मिल सकता है।
Relationship status in the month of November नवंबर माह में रिलेशन की स्थिति: सप्तम भाव से शादी देखी जाती है। गुरु की दृष्टि अपने भाव के ऊपर जा रही है। पार्टनर के साथ अगर कोई मनमुटाव चल रहा था तो वो सही हो जाएगा। इसी के साथ साथी के सेहत की चिंता भी दूर होती हुई दिखाई देगी। सिंगल के लिए शादी का रास्ता खुलने वाला है।
Health condition in the month of November नवंबर माह में सेहत की स्थिति: हेल्थ के लिहाज से सूर्य 16 नवंबर को शुभ गोचर में आ जाएंगे। मंगल अपने भाव को मजबूती प्रदान करेंगे। खान-पान का बेहद ध्यान रखें। पेट से जुड़ी कोई समस्या आपको परेशान कर सकती है।
Status of education in the month of November नवंबर माह में शिक्षा की स्थिति: स्टूडेंट्स को करियर में सफलता प्राप्त होगी। उच्च पढ़ाई के लिए आपको बढ़िया मौके मिलेंगे। जो भी फैसला लेंगे वो सही साबित होगा।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-11505827989572