Edited By Jyoti,Updated: 28 Jan, 2019 11:48 AM
इतना तो सब जानते हैं कि सोमवार के दिन शिव जो खुश करने के लिए बहुत से उपाय आदि किए जाते हैं।
ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
इतना तो सब जानते हैं कि सोमवार के दिन शिव जो खुश करने के लिए बहुत से उपाय आदि किए जाते हैं। इसके साथ ही ये भी सबको पता है कि शिव जी को आसानी से खुश करने के लिए उनके सबसे प्रिय और खास मंत्र का जाप करना फलदायक होता है जो है ॐ नमः शिवाय। लेकिन क्या आप जानते हैं इसके अलावा भी कई ऐसे मंत्र है जो उच्चारण करने में भी आसान है और शिव जो बेहद प्रिय भी है। अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे मंत्रों को रूबरू करवाते हैं जिनका जाप अगर सोमवार के दिन किया जाए तो शिव जी की अपार कृपा आप पर भी बरस सकती है।
बता दें ज्योतिष का मानना है कि इन मंत्रों द्वारा की गई शंकर की उपासना बड़ा आसानी से उनके तक पहुंचती है क्योंकि इसमें वाणी के जरिए भोलेनाथ की स्तुति होती है।
शिव नमस्कार मंत्र
नमः शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शन्कराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।।
ईशानः सर्वविध्यानामीश्वरः सर्वभूतानां ब्रम्हाधिपतिर्ब्रम्हणोधपतिर्ब्रम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम।।
मान्यता है कि ये मंत्र भगवान शंकर को अतिप्रिय है। बता दें कि इस मंत्र का जाप शिव पूजन में रुद्राक्ष की माला से 108 बार करना चाहिए।
शिव गायत्री मंत्र
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात।।
द्वादश ज्योतिर्लिंग मंत्र
ज्योतिश शास्त्र में बताया गया है कि द्वादश ज्योतिर्लिंग मंत्र ध्यान मंत्र है। इसमें भोलेनाथ के 12 प्रमुख तीर्थ स्थानों के नामों हैं। इसके जाप से सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं।
सौराष्ट्रे सोम्नथन्च, श्री शैलेमल्लिकार्जुनं।
उज्जैन्यांमहाकालं मोम्कारं ममलेश्वरं।।
परल्यां वैद्यनाथं च, दाखिन्यां भीमशन्करं।
सेतुबन्धेतुरामेषं नागेशं दारुकावने।।
वाराणष्यां तु विश्वेशं, त्रयंबकं गौतमि तटे।
हिमालये तु केदारं धुश्मेषं च शिवालये।।
एतानि ज्योतिर्लिङ्गानि, सायं प्रातः पठेन्नरः।
सप्त जन्म कृतं पापं स्मरेण विनश्यति।।
कब और कैसे मनाएं सकट चौथ ? जानें, महत्वपूर्ण बातें(video)