सावन शिवरात्रि: भूलकर भी न करें ये गलतियां वरना...

Edited By Jyoti,Updated: 30 Jul, 2019 04:37 PM

on savan shivratri 2019 dont do these mistakes

कहते हैं शिव भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं लिए अगर कोई नाम सबसे प्यारा है तो वो हैं उनके आराध्य भगवान शिव का नाम। उनके लिए जीवन का सत्य भगवान शंकर ही हैं जिनसे उन्हें मुक्ति का वरदान प्रदान होगा।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
कहते हैं शिव भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं लिए अगर कोई नाम सबसे प्यारा है तो वो हैं उनके आराध्य भगवान शिव का नाम। उनके लिए जीवन का सत्य भगवान शंकर ही हैं जिनसे उन्हें मुक्ति का वरदान प्रदान होगा। हिंदू धर्म के ग्रंथों के अनुसार श्रावण का पूरा महीना ही शुभ फलों की प्राप्ति के लिए अच्छा माना जाता है। मगर कहा जाता है इस माह में आने वाली मासिक शिवरात्रि को महाशिवरात्रि से समान ही माना जाता है। कहते हैं इस महीने में इसकी शिवरात्रि के दिन त्रिलोकीनाथ अपने भक्तों की हर तरह की भूल को क्षमा कर देते हैं। मगर इसका अर्थात ये नहीं व्यक्ति जान बूझकर ऐसी कोई गलती करें। क्योंकि कहते हैं वैसे तो भगवान शंकर बहुत ही भोले हैं मगर अगर कोई इंसान मासिक शिवरात्रि के दिन इनसे जुड़ी कुछ गलतियां कर देता है तो उसको शिव जी के गुस्से का शिकार होना पड़ता है। तो अगर आप नहीं चाहते कि आपको किसी हालात में इनके क्रोध का सामना करना पड़े तो आगे बताए गए किन्हीं कामों में से कोई भी काम नहीं करें।
PunjabKesari, Sawan, Sawan 2019, Savan, Savan 2019, सावन, सावन 2019, भोलेनाथ, शिव जी, Lord Shiva
कई बार हम प्रभु को प्रसन्न करने की लगी होड़ में जाने-अनजाने कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिस कारण हमारे द्वारा की गई पूजा सफल नहीं हो पाती। यहां जानें वे 5 चीजें जो शिव जी की पूजा के दौरान नहीं करनी चाहिए।

इस बात का खास ध्यान रखें कि शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए आपने कभी भी काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए।

ध्यान रहे शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय जिस जगह से चढ़ा जल बाहर आ रहा होता है उस जल को कभी लांघें नहीं।
PunjabKesari, Shivlinga, Shivling, शिवलिंग
कभी भी शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय तुलसी के पत्ते अर्पित नहीं करें। शास्त्रों में इसे वर्जित माना गया है।

इसके अलावा शिवलिंग व शिव प्रतिमा की पूजा के दौरान भूलकर भी उनको सिंदूर, तिल और हल्दी नहीं चढ़ाएं।
PunjabKesari, सिंदूर, Sindoor
 

Related Story

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!