Edited By Niyati Bhandari,Updated: 21 Sep, 2023 08:27 AM
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर व उनके धार्मिक स्थान पर आए दिन हमले होते रहते हैं और इसके साथ ही अब पाकिस्तान की टिकटोकर स्टार हारिम शाह का भारत के
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर/इस्लामाबाद (कक्कड़): पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर व उनके धार्मिक स्थान पर आए दिन हमले होते रहते हैं और इसके साथ ही अब पाकिस्तान की टिकटोकर स्टार हारिम शाह का भारत के खिलाफ विवादित बयान वायरल हो रहा है। उसने भारत के चंद्रयान-3 को लांच करने के बाद भारत का मजाक उड़ाया था और कहा था कि जितने पैसे चंद्रयान-3 पर खर्च किए गए हैं, इतने पैसों में भारत को अपने देश में पायलट बनाने चाहिए थे। इस बयान का भारत और पाकिस्तान की जनता ने विरोध किया था और हारिम शाह ने अब अपने ट्वीट में हिंदूओं की मूर्ति में आस्था के नाम पर एक घटिया बयान दिया है।
पता चला है कि उसने एक वीडियो पोस्ट करके कहा कि वह एक बार मंदिर गई थी, वहां उसे बिल्कुल मजा नहीं आया, पता नहीं यह लोग पत्थर को कैसे खुदा मान लेते हैं। हारिम शाह के वीडियो में नजर आ रहा है कि वह किसी मंदिर में है और वहां पूजा-अर्चना हो रही है और पीछे देवी-देवताओं की मूर्तियां नजर आ रही हैं। बड़ी संख्या में हिंदू इस मंदिर में बैठकर पूजा-अर्चना में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मंदिर पाकिस्तान का है या फिर विदेश के किसी शहर का है।
सूत्रों से पता चला है कि हारिम शाह के इस बयान के बाद उन्हें बहुत करारा जवाब मिला है, एक यूजर ने कहा कि किसी ने आटा नहीं दिया, किसी ने मंदिर से आते हुए, एक अन्य यूजर ने उस पर शब्दों का प्रहार करते कहा कि तुम वहां जूते-चप्पल चोरी करने गई थी क्या। एक अन्य यूजर ने लिखा कि तुझे शर्म आनी चाहिए किसी धर्म के नाम पर ऐसी भाषा बोलते हुए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि तुझे किसी की आस्था और धर्म का मजाक उड़ाने का कोई अधिकार नहीं है।