Edited By Prachi Sharma,Updated: 03 Jan, 2024 07:03 AM
![pakistan ram mandir](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_1image_07_02_433517382pakistanrammandir-ll.jpg)
पाकिस्तान में भी श्री राम का एक प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर इस्लामाबाद के सैदपुर गांव में स्थित है। 16वीं शताब्दी में बने इस मंदिर के संबंध में यह मान्यता है कि श्री राम जब वनवास
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
गुरदासपुर (विनोद) : पाकिस्तान में भी श्री राम का एक प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर इस्लामाबाद के सैदपुर गांव में स्थित है। 16वीं शताब्दी में बने इस मंदिर के संबंध में यह मान्यता है कि श्री राम जब वनवास में थे तो वह यहां भी रुके थे। पाकिस्तान जब भारत से अलग नहीं था तब वहां इस्लामाबाद के आसपास बड़ी संख्या में हिंदू मंदिर थे।
सीमापार सूत्रों के अनुसार इस मंदिर को 1580 में हिंदू राजपूत राजा मान सिंह ने बनवाया था। बंटवारे से पहले यह मंदिर अपनी भव्यता के लिए जाना जाता था। बंटवारे के बाद मंदिर धीरे-धीरे खंडहर में बदल गया पर 2016 में इस मंदिर के परिसर को फिर से तैयार किया गया और हिंदू समुदाय के हवाले किया गया। पाकिस्तान में केवल श्री राम जी का ही मंदिर नहीं है बल्कि यहां के कराची में भगवान राम के भक्त श्री हनुमान जी का भी मंदिर है।
कहा जाता ही कि कराची में स्थित यह मूर्ति हजारों वर्ष पुरानी है। इसका पुनर्निर्माण साल 1882 में कराया गया था। यहां आज भी हिंदुओं की दर्शन के लिए भीड़ लगी रहती है। इसके अलावा भी पाकिस्तान में कई पुराने और विशाल मंदिर हैं जिनके दर्शनों के लिए हर वर्ष पूरी दुनिया से हिंदू यहां पहुंचते हैं।