Edited By Prachi Sharma,Updated: 02 Dec, 2023 07:17 AM
अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव पंजोखरा का नाम उसके धार्मिक महत्व के अनुरूप ‘पंजोखरा साहिब’ होने जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अम्बाला (बलराम):अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव पंजोखरा का नाम उसके धार्मिक महत्व के अनुरूप ‘पंजोखरा साहिब’ होने जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा इस संबंधी गांव का नाम पंजोखरा साहिब करने पर अनुमति दी गई है।
अब जल्द हरियाणा सरकार दोबारा इसकी नोटीफिकेशन भी जारी करेगी। पंजोखरा गांव में ऐतिहासिक गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब है जोकि श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा का केंद्र है। सिखों के 8वें गुरू श्री गुरु हरकिशन साहिब महाराज की यह चरणस्थली है।