इस मंदिर में मौजूद है स्वयंभू शिवलिंग, आप भी ज़रूर करें दर्शन

Edited By Jyoti,Updated: 09 Jul, 2022 09:38 AM

pataleshwar mahadev mandir

श्रावण का मास शुरु होने वाला है, हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार श्रावण मास 16 जुलाई को आरंभ होगा। जिसके साथ ही देश के विभिन्न जगहों पर भोलेबाबा के जयकारों की गूंज सुनाई देनी

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

श्रावण का मास शुरु होने वाला है, हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार श्रावण मास 16 जुलाई को आरंभ होगा। जिसके साथ ही देश के विभिन्न जगहों पर भोलेबाबा के जयकारों की गूंज सुनाई देनी शुरु हो जाती है। तो वहीं इसी बीच भोलेनाथ के भक्त देश आदि में स्थित उनके विभिन्न मंदिरों में जाकर उनकी पूजा अर्चना करते हैं उनका आशीर्वाद पाते हैं। तो श्रावण मास के मद्दनेजर आज हम आपको शिव जी के ही एक मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे पातालेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाता है।

PunjabKesari Swayambhu Shivling, Pataleshwar Swayambhu Shivling, Pataleshwar Mahadev Mandir, Pataleshwar Temple, Dharmik Place In India, Religious Temples Of India, Famous Temples In India, Shiv Temple, Pataleshwar Mahadev Temple History, Dharam, Punjab Kesari

बताया जाता है ये मंदिर अपने आप में अनेकों राज़ समेटे हुए हैं, जिनसे आजतक किसी ने पर्दा नहीं उठाया। ऐसा लोक मत है कि हज़ारों वर्ष पूर्व यहां भगवान शंकर का स्वयंभू शिवलिंग प्रकट हुआ था। जिसे उस समय के शासक कटवा कर खंडित कर देते थे। मगर अगले ही पल फिर से उसी स्थान पर एक नया शिवलिंग प्रकट हो जाता था। जिनके दर्शन कर शासक के अधिकारी नत्मस्तक होकर वापस लौटने के लिए मजबूर हो जाते थे। आपको बता दें कि मंदिर प्रांगण में स्थापित शिवलिंग के कटे हुए भाग आज भी उस किस्से की याद दिला देते हैं।

PunjabKesari Swayambhu Shivling, Pataleshwar Swayambhu Shivling, Pataleshwar Mahadev Mandir, Pataleshwar Temple, Dharmik Place In India, Religious Temples Of India, Famous Temples In India, Shiv Temple, Pataleshwar Mahadev Temple History, Dharam, Punjab Kesari

हरियाणा के अंतिम छोर पर स्थित इस मंदिर को लेकर लोगों में अधिक मान्यता है। इसलिए दूर-दूर से लोग यहां महादेव के इस अद्भुत चमत्कार के लिए दर्शन करने आते हैं।

PunjabKesari Swayambhu Shivling, Pataleshwar Swayambhu Shivling, Pataleshwar Mahadev Mandir, Pataleshwar Temple, Dharmik Place In India, Religious Temples Of India, Famous Temples In India, Shiv Temple, Pataleshwar Mahadev Temple History, Dharam, Punjab Kesari

1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

PunjabKesari
शिवलिंग के प्रकट होने की तारीख या समय को लेकर किसी के पास ठीक से कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।  मगर इतना सब जानते है कि भले ब्रिटिश साम्राज्य हो या फिर मुग़ल सल्तनत। हर युग में श्री पातालेश्वर महादेव इसी तरह शिव भक्तों को दर्शन देते आएं है। यहां शिवलिंग जमीन के स्तर से काफी नीचे विराजमान है। मंदिर प्रांगण में एक प्राचीन और ऐतिहासिक शिव बावड़ी भी है।
 

जो पताल लोक से होते हुए कहां तक जा रही है इस बात का खुलासा आज तक कोई नहीं कर पाया।  भले कितना भी सूखा क्यों न पड़ जाए मगर यहां पानी कभी नहीं सूखता।
Swayambhu Shivling, Pataleshwar Swayambhu Shivling, Pataleshwar Mahadev Mandir, Pataleshwar Temple, Dharmik Place In India, Religious Temples Of India, Famous Temples In India, Shiv Temple, Pataleshwar Mahadev Temple History, Dharm
कहा जाता है कि श्री निरंजन देव तीर्थ जी ने कुछ दिनों तक तप किया था। जिसके बाद उन्होंने इस मंदिर को एक सिद्ध पीठ बताया, और इतिहास के कई सुनहरे पन्नों को खंगालते हुए इस स्थान से जुड़े कई रहस्यों को दुनिया के सामने उजागर किया था।

Swayambhu Shivling, Pataleshwar Swayambhu Shivling, Pataleshwar Mahadev Mandir, Pataleshwar Temple, Dharmik Place In India, Religious Temples Of India, Famous Temples In India, Shiv Temple, Pataleshwar Mahadev Temple History, Dharm
मंदिर में पूजा अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि वह पिछली कई पीढ़ियों से इस मंदिर में श्री पातालेश्वर महादेव जी के दर्शन करने व जलाभिषेक करने आ रहे हैं। यहां आकर उन्हें मन की शांति तो मिलती ही है, उनकी सारी मनोकामनाएं भी पूरी होते हैं।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!