Edited By Prachi Sharma,Updated: 18 Jun, 2024 07:16 AM
पठानकोट-अमृतसर नैशनल हाईवे पर स्थित बाबा अमरनाथ बर्फानी मंदिर में उस समय सनसनी फैल गई जब मंदिर प्रांगण में एक 100 रुपए का पाकिस्तानी करंसी का नोट मिला। श्रद्धालु
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
पठानकोट (शारदा, आदित्य, कंवल): पठानकोट-अमृतसर नैशनल हाईवे पर स्थित बाबा अमरनाथ बर्फानी मंदिर में उस समय सनसनी फैल गई जब मंदिर प्रांगण में एक 100 रुपए का पाकिस्तानी करंसी का नोट मिला। श्रद्धालु ने इसकी जानकारी मंदिर कमेटी को दी। इसके बाद डिवीजन नं.-2 को इसकी जानकारी दी गई।
वहीं सूचना मिलते ही डिवीजन नं.-2 के ए.एस.आई. मौके पर पहुंचे और उन्होंने नोट को कब्जे में लेकर मंदिर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया। डी.एस.पी. सिटी सुमीर सिंह मान ने कहा कि मंदिर के बाहरी क्षेत्र में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को खंगाला ताकि पता चल सके कि यह किसी की शरारत तो नहीं।
वहीं नोट मिलने से पुलिस प्रशासन भी सकते में है क्योंकि जिस जगह मंदिर स्थित है उसकी 200 मीटर की दूरी पर ही 2016 में पाकिस्तानी आतंकवादियों की ओर से एयरबेस पर हमला किया गया था, जिसमें कई लोग शहीद हुए थे।