Edited By Niyati Bhandari,Updated: 30 Jul, 2023 07:47 AM
![patiala](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_7image_07_47_117591361jagatgurunew-ll.jpg)
पटियाला/ खन्ना (राजेश,अत्री, कमल): श्री हिन्दू तख्त, हिंदू सुरक्षा समिति, श्री शिव शक्ति सेवा दल लंगर समिति जैसी कई हिंदू संस्थाओं की
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
पटियाला/ खन्ना (राजेश,अत्री, कमल): श्री हिन्दू तख्त, हिंदू सुरक्षा समिति, श्री शिव शक्ति सेवा दल लंगर समिति जैसी कई हिंदू संस्थाओं की स्थापना करने वाले जगतगुरु पंचानंद गिरि महाराज के ब्रह्मलीन होने के बाद उनके उत्तराधिकारी बारे असमंजस खत्म हो गया है।
अखाड़ा परिषद के महामंत्री और जूना अखाड़ा के सरपरस्त महंत हरी गिरि महाराज ने श्री काली माता मंदिर में हुए संत समाज के समागम दौरान ऐलान किया कि भुवनेश्वरी नंद गिरि ब्रह्मलीन जगतगुरु पंचानन्द गिरि की उत्तराधिकारी होंगी।
देश भर से पहुंचे संतों ने उनको भगवा चादर देकर पंचानंद गिरि का वारिस बनाया। हरी गिरि ने ऐलान किया कि ब्रह्मलीन पंचानंद गिरि जी जूना अखाड़ा के जिन पदों व स्थानों पर विराजमान थे, वे सभी स्थान जगतगुरु भुवनेश्वरी नंद गिरि के हवाले कर दिए हैं। उन्होंने मौके पर भुवनेश्वरी गिरि को जगतगुरु की उपाधि से सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रधान प्रेम गिरि, कुश पुरी, मोहन गिरि, महेशानंद गिरि, शिव नंद गिरि, मनोज गिरि, पृथ्वी गिरि उपस्थित थे। गतगुरु भुवनेश्वरी नंद गिरि ने समूह संत समाज का आशीर्वाद लेने के बाद कहा कि ब्रह्मलीन जगतगुरु पंचानंद गिरि महाराज के जो कार्य अधूरे रह गए हैं, उनको संत समाज के सहयोग के साथ पूरा किया जाएगा।