Edited By Prachi Sharma,Updated: 25 Dec, 2024 12:04 PM
हर व्यक्ति के लिए उसकी जन्म की तिथि होती है उसके मुताबिक उसका नंबर अलग होता है। साल 2025 उसका नंबर अलग है यह यूनिवर्सल नंबर हो जाएगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Personal Year No.7: हर व्यक्ति के लिए उसकी जन्म की तिथि होती है उसके मुताबिक उसका नंबर अलग होता है। साल 2025 उसका नंबर अलग है यह यूनिवर्सल नंबर हो जाएगा। आपके नाम का नंबर अलग होगा तो आपके नाम के मुताबिक 2025 में आपके लिए कौन सा अंक निकलता है, उसके मुताबिक आपकी लाइफ चलती है। मान लीजिए आप 10 तारीख को पैदा हुए हैं तो भी आपका नंबर एक ही निकलता है लेकिन यदि आप 25 को पैदा हुए हैं और आपका नंबर सात निकलेगा। यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को हुआ है तो यह नंबर पांच निकलेगा। यह आपका मूलांक है अब इसका एक फार्मूला होता है। 2025 का जब मूलांक निकालेंगे तो 2025 का अंक निकलता है 9। साल का अंक निकालने का एक अलग फार्मूला होता है। यदि आपका जन्म 8 मार्च को हुआ है तो आपका साल का नंबर निकलता है 2। यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को हुआ है तो यह नंबर पांच निकलेगा। ये आपका मूलांक है। अब इसका एक फार्मूला होता है 2025 का जब मूलांक निकालेंगे तो 2025 का मूलांक मिकलेगा 9। इसके निकलने के बाद अपना पर्सनल नंबर निकालने के लिए डेट ऑफ बर्थ को अपने पर्सनल नंबर के साथ जोड़ना होगा।
2025 को जब जोड़ते हैं तो नौ नंबर बनता है। नौ नंबर का मतलब है एनर्जी, बहुत ज्यादा पावर आ जाना। नौ नंबर मंगल का नंबर है। 2024 बहुत कुछ अच्छा नहीं रहा क्योंकि 2024 आठ नंबर शनि का नंबर था शनि के नंबर के प्रभाव के कारण ही दुनियां में बहुत हलचल देखने को मिली। दुनिया में आप देखेंगे कि बहुत सारी इनोवेशन होती हुई नजर आएंगी। ये इनोवेशन डिफेंस, मेडिकल के सेक्टर में ज्यादा हो सकती है। ये इनोवेशन ऐसे एरियाज में ज्यादा हो सकती है जहां पर मेटल की इवॉल्वमेंट है। 2025 में जहां-जहां मंगल आ जाएगा, इवॉल्वमेंट हो जाएगा। नौ नंबर का प्रभाव दुनिया भर में नजर आएगा। मंगल बहुत एनर्जी का भी कारक है लेकिन मंगल बहुत ज्यादा दंगल भी करवाता है। मंगल खेल-कूद को भी रिप्रेजेंट करता है। 2025 नॉर्मल साल नहीं है, कंफ्लेक्स चलती रहेंगी, लोग सड़कों पर आएंगे। प्राकृतिक तौर पर अग्निकांड बड़े हो सकते हैं और यह सारा कुछ मंगल के कारण होगा और नंबर जो नौ है उसके कारण होगा।
यदि आपका नंबर 7 निकलता है तो रिसर्च की फील्ड में काम करने वाले खास तौर पर उनके लिए समय बहुत अच्छा रहने वाला है। 2025 आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा यदि आपका काम आध्यात्म से जुड़ा हुआ है तो भी क्योंकि केतु जो है वो अध्यात्म के भी कारक हैं। सात नंबर केतु का नंबर होता है तो आप अध्यात्म की दिशा में भी आप अपनी प्रगति करते हुए नजर आएंगे। 2025 ऐसा साल होगा जब आप मेडिटेशन के लिए बैठेंगे। केतु कुल वृद्धि के कारक कहे गए हैं। केतु को कुल वृद्धि का कारक कहा गया है तो यदि आपके घर में संतान नहीं है केतु का नंबर है तो केतु कुल वृद्धि भी करवा सकते हैं। संतान की प्राप्ति भी आपको हो सकती है। जिनका नंबर सात निकला है वो रिसर्च करते हुए नजर आएंगे। अकाउंटेंसी में नई-नई चीजें करते हुए नजर आएंगे। जो स्टेट पुलिस की इंटेलिजेंस में काम करते हैं उनके लिए केतु का यह साल बहुत अच्छा है। आप देखेंगे कि इस साल जितने भी लोग इस फील्ड में काम कर रहे हैं काफी गहन में रिसर्च करते हुए नजर आएंगे। यदि आपका मूलांक दो और आठ हो सकता है कि आपको थोड़ा सा ज्यादा स्ट्रगल करना पड़े। वो आपके लिए चंद्रमा का नंबर होता है, केतु इसको ग्रहण लगाते हैं। आठ नंबर शनि का होता है इसलिए इन दो नंबर वालों को खास तौर पर थोड़ा सा ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ सकता है।
सात नंबर खुद केतु का नंबर है, उनके लिए थोड़ा सा स्ट्रगल हो सकता है। यदि आपका मूलांक 1, 3,, 4, 5, 6 और 9 है तो आपके लिए ये समय काफी अच्छा रहने वाला है। खासतौर पर रिसर्च से जुड़ काम आप बहुत करते हुए नजर आएंगे। संतान की प्राप्ति हो सकती है, इस साल में और आय डेफिनेटली आपकी वृद्धि उसमें करेंगे।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728