August pradosh vrat: आज मनाया जाएगा सावन का पहला प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 01 Aug, 2024 11:19 AM

pradosh vrat

सावन के माह को प्रेम, हरियाली और बरसात का प्रतीक माना जाता है। सनातन धर्म में सावन माह में पड़ने वाले प्रदोष व्रत को बहुत ही शुभ कहा गया है। प्रदोष व्रत हर माह कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

August pradosh vrat 2024: सावन के माह को प्रेम, हरियाली और बरसात का प्रतीक माना जाता है। सनातन धर्म में सावन माह में पड़ने वाले प्रदोष व्रत को बहुत ही शुभ कहा गया है। प्रदोष व्रत हर माह कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। इस बार सावन का पहला प्रदोष व्रत 1 अगस्त को रखा जाएगा। गुरुवार के दिन पड़ने के कारण इसे गुरु प्रदोष भी कहा जा सकता है। सावन माह में आने वाले सोमवार का ही नहीं, बल्कि अन्य व्रत और तिथियों का भी बहुत महत्व होता है। माना जाता है कि इस दिन शिव जी और माता पार्वती की पूजा करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। तो आइए जानते हैं, सावन माह के पहले प्रदोष व्रत के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में-

आज का पंचांग- 1 अगस्त, 2024

August Tarot Monthly Rashifal: अगस्त का महीना इन राशियों के लिए रहेगा बेहद Lucky

Monthly Love Horoscope August: अगस्त के महीने में इन राशियों की लव लाइफ रहेगी बेहद शानदार

अगस्त में ग्रहों की हलचल से इन राशियों की चाल में आएगा बदलाव

PunjabKesari August pradosh vrat

आज का राशिफल 1 अगस्त, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (1st August): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 1 अगस्त- सावन ने आज मुझको भिगो दिया

Sawan month Pradosh fast auspicious time सावन माह प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, सावन माह का पहला प्रदोष व्रत गुरुवार 1 अगस्त को रखा जाएगा। सावन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 01 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 28 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 02 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 26 मिनट पर  होगा।

PunjabKesari Pradosh vrat

Sawan month Pradosh fast worship method सावन माह प्रदोष व्रत पूजा विधि
सावन के गुरु प्रदोष के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें और साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें।
फिर घर के मंदिर की साफ-सफाई करने के बाद गंगा जल का छिड़काव करें।
इसके बाद शाम के समय एक चौकी पर सफेद कपड़े पर शिव जी और माता पार्वती की मूर्ति स्थापित करें।
अब शिव जी को फल, फूल, अक्षत, धतूरा और बेलपत्र अर्पित करें और माता पार्वती को सिंदूर का तिलक लगाएं।
इसके बाद शिव जी को मिठाई का भोग लगाएं और उनके समक्ष घी का दीपक जलाएं।
फिस शिव जी के मंत्रों और नामों का जाप कर शिव चालीसा का पाठ करें।
अंत में आरती कर भोले बाबा से सुख-समृद्धि की कामना करें।

PunjabKesari Pradosh vrat

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!