mahakumb

Pradosh Vrat: आज इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोले बाबा, खुलेंगे तरक्की के रास्ते

Edited By Sarita Thapa,Updated: 27 Jan, 2025 07:21 AM

pradosh vrat

Pradosh Vrat 2025: सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का बहुत विशेष महत्व है। यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए बहुत खास माना जाता है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Pradosh Vrat 2025: सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का बहुत विशेष महत्व है। यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए बहुत खास माना जाता है। दूसरा प्रदोष व्रत 27 जनवरी यानी आज सोमवार के दिन मनाया जाएगा। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन शिव जी की पूरे विधि-विधान से पूजा करने से मन की हर इच्छा पूरी होती है। साथ ही जीवन में आने वाले सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। आज प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि के शुभ अवसर पर कई राशियों को लाभ होने वाला है। साथ ही शिव जी का आशीर्वाद मिलेगा। तो आइए जानते हैं कि किन-किन राशियों के खुलेंगे भाग्य।

PunjabKesari Pradosh Vrat

मेष राशि
प्रदोष व्रत मेष राशि के जातकों के लिए बहुत खास रहने वाला है। भगवान शिव की कृपा से व्यापार कर रहे लोगों को कोई बड़ा आर्डर मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा। युवा दोस्तों के साथ मिलकर अपने भविष्य को लेकर चर्चा करेंगे। लव लाइफ में रोमांस की बहार छाई रहेगी। सेहत को लेकर लापरवाही न करें।
 
कन्या राशि
प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि के शुभ अवसर पर कन्या राशि के जातकों को मनचाही सफलता मिलेगी। संतान की तरफ से कोई खुशखबरी मिल सकती है। कानूनी मामले में फैसला आपके पक्ष में रहेगा। जो लोग रिलेशन में हैं, वो शादी के बंधन में बंध सकते हैं। माता की सेहत को लेकर सतर्क रहे।

PunjabKesari Pradosh Vrat

धनु राशि
प्रदोष व्रत धनु राशि के जातकों के लिए बाकी दिनों के मुकाबले बेहतर रहने वाला है। संतान से किए किसी वादे को पूरा करने की कोशिश करेंगे। ऑफिस में सहकर्मियों के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा। जो लोग लंबे समय से काम की तलाश में थे, उन्हें अच्छी जॉब मिलेगी। जीवनसाथी की तरफ से कोई स्पेशल तोहफा मिल सकता है।

मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए प्रदोष व्रत सामान्य रहने वाला है। किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ किसी दोस्त के घर दावत पर जा सकते हैं। राजनीति से जुड़े लोगों को कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती। लव पार्टनर के साथ अकेले में समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। 

PunjabKesari Pradosh Vrat

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!