Edited By Prachi Sharma,Updated: 06 Nov, 2024 07:08 AM
श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाने के लिए गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान में होने वाले समागमों में शामिल होने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (दीपक, सर्बजीत): श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाने के लिए गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान में होने वाले समागमों में शामिल होने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से भेजा जाने वाला सिख श्रद्धालुओं का जत्था 14 नवम्बर को पाकिस्तान रवाना होगा। सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि शिरोमणि कमेटी की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर हर वर्ष सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान स्थित गुरुधामों के दर्शनों के लिए भेजा जाता है।
इससे संबंधित शिरोमणि कमेटी के पास पहुंचे श्रद्धालुओं के पासपोर्ट व वीजा पाकिस्तान दूतावास के पास भेजे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि तय प्रोग्राम के अनुसार जत्था 14 नवम्बर को वाघा बॉर्डर के रास्ते श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान जाएगा, जहां 15 नवम्बर को प्रकाश पर्व से संबंधित समागमों में शामिल होगा। श्रद्धालुओं का जत्था अलग-अलग गुरुधामों के दर्शन करने के बाद 23 नवम्बर को वापस भारत लौटेगा।