Edited By Sarita Thapa,Updated: 22 Jan, 2025 07:29 AM
प्रयागराज (नरेश कुमार): प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ के दौरान जहां एक तरफ देश भर के अखाड़ों की धूम है वहीं विदेशी भी आध्यात्म और भक्ति के इस महापर्व में सराबोर हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्रयागराज (नरेश कुमार): प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ के दौरान जहां एक तरफ देश भर के अखाड़ों की धूम है वहीं विदेशी भी आध्यात्म और भक्ति के इस महापर्व में सराबोर हैं।
प्रयागराज मेला प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश टूरिज्म के अधिकारियों के मुताबिक मेले में इस बार करीब 15 लाख विदेशी पर्यटकों के शामिल होने का अनुमान है। हालांकि विदेशी पर्यटकों का पूरा आंकड़ा मेला समाप्त होने के बाद सामने आएगा और इसके लिए एयरपोर्ट्स से मेले के दौरान भारत आने का ब्यौरा जुटाया जा रहा है और साथ ही प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतरने वाली फ्लाइट्स की मॉनिटरिंग की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने कहा कि महाकुंभ में आने वाले लोगों की संख्या के मामले में यह अन्य प्रमुख वैश्विक आयोजनों से आगे निकल जाएगा। रियो कार्निवल में 70 लाख, हज में 25 लाख और अक्तूबर फेस्ट में 72 लाख लोगों के आने के साथ, महाकुंभ 2025 में 45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है। यह दुनिया के सबसे बड़े आयोजनों में से एक के रूप में इसके अद्वितीय पैमाने और वैश्विक महत्व को दर्शाता है। अपने धार्मिक महत्व से परे, महाकुंभ वैश्विक मंच पर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आर्थिक समृद्धि को प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान कर रहा है।