Edited By Prachi Sharma,Updated: 07 Jan, 2025 07:58 AM
सनातन संस्कृति के सबसे बड़े मानव समागम महाकुम्भ 2025 को लेकर सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लोगों में जिज्ञासा है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
सनातन संस्कृति के सबसे बड़े मानव समागम महाकुम्भ 2025 को लेकर सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लोगों में जिज्ञासा है। महाकुम्भ की आधिकारिक वेबसाइट एच.टी.टी.पी.एस://कुंभ.जीओवी.इन/ के आंकड़ों के अनुसार, 4 जनवरी तक 183 देशों के 33 लाख से ज्यादा लोगों ने वेबसाइट पर आकर महाकुम्भ के विषय में जानकारी ली है। इन देशों में यूरोप, अमरीका, अफ्रीका समेत सभी महाद्वीपों के लोग शामिल हैं।
महाकुम्भ की वेबसाइट को हैंडल कर रही टेक्निकल टीम के प्रतिनिधि के अनुसार 4 जनवरी तक के डाटा के अनुसार अब तक 33 लाख 5667 यूजर्स वेबसाइट पर आ चुके हैं। इन 183 देशों में से भी 6206 शहरों से वेबसाइट पर लोग आए हैं।