Edited By Niyati Bhandari,Updated: 14 Oct, 2024 07:42 AM
भुवनेश्वर (प.स.): ओडिशा सरकार पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को मुफ्त में ‘महाप्रसाद’ वितरित करने की योजना बना रही है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
भुवनेश्वर (प.स.): ओडिशा सरकार पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को मुफ्त में ‘महाप्रसाद’ वितरित करने की योजना बना रही है। राज्य के विधि मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने रविवार को यह जानकारी दी। हरिचंदन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जल्द ही इस योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुफ्त में महाप्रसाद वितरित करने के फैसले को लागू करने पर सरकार पर सालाना 14 से 15 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
हरिचंदन ने कहा, ‘हम आर्थिक रूप से संपन्न कुछ श्रद्धालुओं को इस योजना से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ पहले ही इस पहल में सहयोग को सहमत हो चुके हैं।’ मंत्री ने कहा कि इस पहल को पवित्र उड़िया महीने ‘कार्तिक’ के बाद लागू किए जाने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, ‘कार्तिक’ माह के दौरान विशिष्ट अनुष्ठान करने वाली महिलाओं ‘हबिसयाली’ के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है।