Edited By Prachi Sharma,Updated: 12 Nov, 2024 06:00 AM
सातवां घर शादी का घर, गृहस्थ का घर, परमानेंट बिजनेस का घर या डेली होने वाली इनकम का घर सातवें घर को दर्शाते हैं। बुध और शुक्र की और राहु जब यहां पर अच्छे होते हैं तो नॉर्मली बुध
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Rahu in 7th house: सातवां घर शादी का घर, गृहस्थ का घर, परमानेंट बिजनेस का घर या डेली होने वाली इनकम का घर सातवें घर को दर्शाते हैं। बुध और शुक्र की और राहु जब यहां पर अच्छे होते हैं तो नॉर्मली बुध के कारण अच्छे होते हैं। बुध से राहु की इक्वेशन काफी अच्छी बनती है और राहु जब यहां पर अच्छे होते हैं तो सबसे पहले तो इंसान को बिजनेस बहुत अच्छे वाला देते हैं। इंसान को कमाई करने के लिए कोई बहुत ज्यादा एफर्ट नहीं करने पड़ते और जब कमाई शुरू हो जाती है यह इंसान धन भी खूब अच्छा बना लेते हैं। राहु जब यहां पर होते हैं तो बर्थ चार्ट में सूर्य कहीं पर भी हो बहुत ही अच्छे हो जाते हैं। ये राहु सातवें में है, सूर्य सेकंड हाउस में आ जाए तो इन लोगों के पास पैसा खूब हो जाएगा। अगर यहीं राहु होते हुए सूरज दसवें घर में आ जाए तो इन लोगों का करियर खूब अच्छा बन जाएगा।
सूर्य जिस-जिस घर में होंगे उस घर के प्रति इनके रिजल्ट बहुत शानदार होंगे। सातवें घर के राहु इंसान को खूब प्रसिद्ध, प्रॉमिनेंट बना देते हैं। यहां पर राहु और अच्छे हो जाते हैं. जब यह इंसान बुद्ध के रिश्तेदार जैसे कि बहन या बेटी इनसे रिलेशंस बहुत अच्छे वाले बना के रखे। राहु के अच्छे होने की अब कई ऐसे कारण बनते हैं जब यहां पर बैठे हुए राहु जीवन के कई एस्पेक्ट्स में इंसान को बुरे नतीजे देने शुरू कर देते हैं। सबसे पहले बुरे नतीजे आते हैं शुक्र के मामले में। शुक्र और राहु की आपस में बनती नहीं है।
राहु होते हुए पैसा जितना मर्जी इंसान कमा ले गृहस्ती के मामले में कहींना कहीं कोई न कोई दिक्कत बनी रहेगी। पहले तो कई बार शादी होने में डिले हो जाता है। शादी हो जाए तो पत्नी के साथ डिफरेंस ऑफ ओपिनियन विचार मतभेद या इवन कई बार पत्नी की तबीयत खराब रहना ये चीजें काफी ज्यादा देखने को मिलती हैं। जब भी राहु का उपाय करना हो तो केतु की मदद लेनी चाहिए। सातवें घर में यह बात बिल्कुल गलत साबित हो जाती है केतु कुत्ता होता है और सेवंथ हाउस में राहु हो तो अब केतु की मदद लेना उल्टे इंसान के लिए खराब यां पैदा करेगा। सेवंथ हाउस में राहू हो तो न कुत्तों की सेवा करें, न ही घर में कुत्ता पालें। इससे जीवन साथी की हेल्थ को और खुद के व्यापार को भी काफी परेशानियां आनी शुरू हो जाती हैं।
सेवंथ हाउस में राहु हैं तो करैक्टर के पक्के रहना होगा। अदर वाइज जीवन में परेशानियां आमंत्रित करने वाला सीन काफी ज्यादा बन जाता है। शुक्र यहां पर खराब हो जाते हैं तो परिवार वाले या दोस्त इनका पैसा यूज करते हैं। शेयर मार्किट में नुकसान हो सकता है। राहु सेवंथ हाउस में हो तो इनकी हेल्थ लगातार खराब रहनी शुरू हो जाती है। राहु सेवंथ हाउस में हो तो बिजली का काम न करें, न ही पुलिस डिपार्टमेंट की नौकरी के लिए अप्लाई करें।
राहु को सही करने के उपाय-
राहु जब भी दिक्कत दे रहे हो चाहे मेल के हो चाहे फीमेल लड़की के ससुराल से चांदी की ईंट जो शादी के फेरों के समय लड़की को दी जाए। इसको संभाल के रखें। यह चांदी का टुकड़ा है पहरेदार बन जाएगा। जीवन में किसी भी तरह का गृहस्थ का संकट इनको नहीं आएगा।
चांदी की कटोरी में गंगाजल डालिए। उसमें चांदी का एक चौरस टुकड़ा सको डुबो के अपने बेडरूम में रख दीजिए। इससे भी बहुत हद तक दिक्कतें दूर हो जाती हैं। इसके अलावा अगर वर्षफल में भी चलते-चलते राहु सातवें घर में आ गया तो ये गृहस्ती को तो खराब करेगा।
व्यापार को सही करने के लिए टिन के डिब्बे में गंगाजल भरिए और उसमें एक स्क्वेयर चांदी का टुकड़ा डुबो दीजिए और बेडरूम में रख लीजिए। लेकिन इस डिब्बे के नीचे एक लकड़ी जरूर रखिए।
राहु हो तो शनि का उपाय काफी ज्यादा मददगार होता है। ये शनि की आइटम होती है। सात सूखे नारियल लीजिए इनको शनिवार वाले दिन जल प्रवाह करके पानी में चाहे नहर में या दरिया में बहा दें और इसको सात शनिवार तक रिपीट करिए।
राहु दोष को कम करने के लिए वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में दक्षिण दिशा में खाली गमला रखना चाहिए। इस गमले में मिट्टी होनी चाहिए लेकिन इसमें कोई पौधा नहीं लगा होना चाहिए। इसमें एक हल्दी की गांठ रखने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है ।