Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Aug, 2023 11:03 AM
आज बात करेंगे राहु-केतु के गोचर की जो होने जा रहा है 30 अक्टूबर को। इसके बाद केतु कन्या राशि से गोचर करना शुरू कर देंगे और राहु मीन राशि से गोचर करना शुरू कर देंगे
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Rahu Ketu Transit 2023-2024: आज बात करेंगे राहु-केतु के गोचर की जो होने जा रहा है 30 अक्टूबर को। इसके बाद केतु कन्या राशि से गोचर करना शुरू कर देंगे और राहु मीन राशि से गोचर करना शुरू कर देंगे। ये 2025 तक इसी राशि में रहेंगे। इन दोनों ग्रहों की अपनी कोई राशि नहीं होती लेकिन जिस राशि में ये बैठते हैं, उसी राशि का फल करते हैं। खासतौर पर आज बात करेंगे कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए केतु का गोचर कैसा रहेगा ?
Effect of Ketu in scorpio वृश्चिक राशि के ऊपर केतु का प्रभाव: वृश्चिक राशि के जातक पहले से शनि की ढैया से गुजर रहे हैं। गुरु राहु के साथ बैठे हुए थे और छठे भाव का योग बना हुआ था। यह टूटेगा सबसे पहले। केतु ग्यारहवें भाव में आते हैं तो शुभ फल करते हैं। केतु का गोचर 18 महीने के लिए शुभ रहेगा। यदि आपकी कुंडली में केतु की दशा या अंतर्दशा चल रही है और केतु आठवें या बारहवें भाव में नहीं हैं तो फायदा मिलने की संभावना है। अगर केतु नौवें स्थान से गोचर कर रहे हैं तो भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। यदि केतु आपकी कुंडली में दशम स्थान में बैठे हुए हैं तो कर्म के फल मिलेंगे। केतु पंचम में हैं तो संतान की तरफ से खुशखबरी मिल सकती है।
कर्म का फल आपको बढ़िया मिलेगा। आय आपकी निश्चित तौर पर बढ़ जाएगी। इनकम, प्रमोशन के लिहाज से समय सही रहेगा। केतु तीसरे भाव को देखेंगे। निश्चित तौर पर आपको इसके बढ़िया फल मिलेंगे। केतु जब सप्तम भाव को देखेंगे तो पार्टनरशिप वाले काम में फायदा देखने को मिलेगा। हो सकता है सिंगल लोगों को पार्टनर मिल जाए। शनि और गुरु बढ़िया गोचर में नहीं हैं लेकिन केतु के गोचर की वजह से राहत देखने को मिलेगी।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728