Edited By Sarita Thapa,Updated: 24 Mar, 2025 10:27 AM
Rahu Transit 2025: तुला राशि और राहु इस साल 18 मई से अपनी चाल बदल रहे हैं। उनका राशि बदलना 2024 की तीसरी बड़ी ज्योतिषीय घटना होने वाली है। पहली ज्योतिषीय घटना 29 मार्च 2025 को शनि के राशि परिवर्तन की होगी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Rahu Transit 2025: तुला राशि और राहु इस साल 18 मई से अपनी चाल बदल रहे हैं। उनका राशि बदलना 2024 की तीसरी बड़ी ज्योतिषीय घटना होने वाली है। पहली ज्योतिषीय घटना 29 मार्च 2025 को शनि के राशि परिवर्तन की होगी। उसके बाद दूसरी बड़ी ज्योतिषीय घटना 14 मई 2025 को देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन की होगी। फिर तीसरी बड़ी घटना के रूप में 18 मई को राहु भी अपनी राशि बदल लेंगे।
राहु 18 महीने तक जिस राशि में रहता है, वहां वह जीवन में नए अनुभव, चुनौतियां और अप्रत्याशित बदलाव लाता है। अभी राहु देवगुरु बृहस्पति की मीन राशि में गोचर कर रहा है और 18 मई 2025 को वह अपनी चाल बदलकर मीन राशि से शनि देव की कुंभ राशि में आ जाएगा। तुला राशि वालों के लिए राहु का यह गोचर जीवन में बहुत बड़े बदलाव लेकर आने वाला है और चुनौतियों पर आपको विजय देने वाला है।
तुला राशि वालों के लिए राहु पंचम भाव, यानी आपकी क्रिएटिविटी, शिक्षा, प्रेम संबंध और संतान से जुड़े घर में गोचर करेगा। पंचम भाव पर राहु का प्रभाव तुला राशि के जातकों के लिए कई अनोखी संभावनाओं और अनुभवों के द्वार खोलेगा। तुला राशि के जातकों के लिए राहु का यह गोचर न केवल उनके करियर और वित्तीय स्थिति में भी जबरदस्त बदलाव लाएगा, बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी कई नई दिशा और अवसर प्रदान करेगा।
ज्योतिष में राहु को पापी ग्रह कहा जाता है। शैडो ग्रह कहा जाता है। मायावी ग्रह कहा जाता है। तिलस्मी ग्रह कहा जाता है और यह जीवन के अप्रत्याशित पहलुओं और नई संभावनाओं को दर्शाता है। राहु ग्रह एक राशि में 18 महीने रहता है। शनि देव के बाद यह हमारे नवग्रह में दूसरा ग्रह है जो लंबे समय तक एक राशि को प्रभावित करता है। शनि अढ़ाई साल एक राशि में रहते हैं तो राहु 18 महीने एक राशि में रहता है। 2024 में राहु ने कोई राशि परिवर्तन नहीं किया था लेकिन अब 2025 में 18 मई को राहु का राशि परिवर्तन वैसे तो सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालेगा।

करियर और आर्थिक स्थिति
यह समय उन लोगों के लिए बेहद लाभकारी रहेगा, जो क्रिएटिव फील्ड, मीडिया या तकनीकी क्षेत्र से जुड़े हैं। राहु आपकी नई सोच और विचारों को और धार देगा। आपकी क्रिएटिविटी निखार सामने आएगी और आपके भीतर नए-नए विचार और आइडिया जाएंगे जिन्हें आप क्रियान्वित करने यानि इंप्लीमेंट करने में भी कामयाब रहेंगे। राहु का आपके पंचम भाव में गोचर उन लोगों के लिए भी शुभ संकेत लेकर आ रहा है, जो विदेश में पढ़ाई या काम करने की योजना बना रहे हैं। विदेश में नागरिकता पाने यानी सेटल होने का सपना भी राहु साकार करेंगे और हैरान कर देने वाली सफलताएं आपके जीवन में देंगे।
राहु की यह चाल तुला राशि वालों के लिए प्रमोशन के योग भी बनाएगी और कोई बड़ा इनाम भी आपको मिल सकता है. करियर और बिजनेस में राहु हैरान कर देने वाली सफलताएं आपको देंगे। आपके विरोधी चारों खाने चित होंगे और कोर्ट-कचहरी के मामले में भी आपको बहुत बड़ी राहत मिलेगी. कर्क राशि वालों के लिए पैतृक संपत्ति का लाभ मिलने के योग भी राहु बनाएंगे। आपके कुछ ऐसे सपने भी साकार होंगे जिन्हें लेकर आप अभी निराश चल रहे हैं। नया वाहन या फ्लैट खरीदने का सपना भी राहु पुरा करेंगे। विदेश से भी कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। हालांकि राहु आपको तेजी से आगे बढ़ाएगा, लेकिन निवेश में सतर्कता बरतनी होगी। शेयर बाजार या सट्टा जैसे क्षेत्रों में सोच-समझकर कदम उठाने होंगे। आपको जल्दबाजी में डिसीजन लेने से बचना होगा क्योंकि कई बार राहु भ्रमित भी कर देता है।
व्यक्तिगत और पारिवारिक जीवन
सबसे पहले तो राहु आपके प्रेम संबंधों में बदलाव ला सकता है। लेकिन आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह बदलाव बहुत सुखद रहेगा। राहु पंचम भाव में गोचर करते हुए आपके प्रेम जीवन में रोमांच और रोमांस दोनों ला सकता है। यह समय नए रिश्तों की शुरुआत या पुराने रिश्तों में पुनरुत्थान का हो सकता है। कुंडली का पंचम भाव संतान का स्थान भी होता है इसलिए संतान के करियर में भी तरक्की होगी और संतान को पढ़ाई व करियर में आगे बढ़ाने के मौके राहु देगा। राहु पंचम भाव में रहते हुए कभी-कभी आपको भ्रमित कर सकता है। इसलिए छोटी-छोटी खुशियों के पीछे भागने की बजाय दीर्घकालिक लक्ष्य यानी लंबे समय के गोल अचीव करने पर ध्यान फोकस करें।
अगर आप पॉलिटिक्स में है तो राहु आपको बहुत बड़ी जिम्मेदारी देने वाले हैं यानी पॉलिटिक्स में आपका कद बढ़ जाएगा। इसके अलावा राहु का गोचर मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। आपको बेचैनी और अति-सोच का अनुभव हो सकता है। योग और ध्यान का सहारा लें ताकि आप इन प्रभावों से बच सकें। अपनी डाइट और दिनचर्या का विशेष ध्यान रखें।

गुरमीत बेदी
9418033344