Edited By Sarita Thapa,Updated: 29 Mar, 2025 02:24 PM
Rahu Transit 2025: मकर राशि और राहु की चाल इस साल 18 मई से अपनी चाल बदल रहे हैं। उनका राशि बदलना 2025 की तीसरी बड़ी ज्योतिषीय घटना होने वाली है। पहली ज्योतिषीय घटना 29 मार्च 2025 को शनि के राशि परिवर्तन की होगी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Rahu Transit 2025: मकर राशि और राहु की चाल इस साल 18 मई से अपनी चाल बदल रहे हैं। उनका राशि बदलना 2025 की तीसरी बड़ी ज्योतिषीय घटना होने वाली है। पहली ज्योतिषीय घटना 29 मार्च 2025 को शनि के राशि परिवर्तन की होगी। उसके बाद दूसरी बड़ी ज्योतिषीय घटना 14 मई 2025 को देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन की होगी। फिर तीसरी बड़ी घटना के रूप में 18 मई को राहु भी अपनी राशि बदल लेंगे।
राहु 18 महीने तक जिस राशि में रहता है, वहां वह जीवन में नए अनुभव, चुनौतियां और अप्रत्याशित बदलाव लाते हैं। अभी राहु देवगुरु बृहस्पति की मीन राशि में गोचर कर रहे हैं और 18 मई 2025 को वह अपनी चाल बदलकर मीन राशि से शनि देव की कुंभ राशि में आ जाएंगे। मकर राशि वालों के लिए राहु का यह गोचर जीवन में बहुत बड़े बदलाव लेकर आने वाला है और चुनौतियों पर आपको विजय देने वाला है।

साल 2025 मकर राशि वालों के लिए दोहरी खुशियां लेकर आया है। एक तो 29 मार्च 2025 से मकर राशि शनि की साडेसाती से मुक्त हो जाएगी और दूसरा 18 मई से जब राहु का राशि परिवर्तन होगा तो मकर राशि वालों की जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव तय हो जाएगा। राहु के गोचर से मकर राशि वालों की तरक्की की रफ्तार तेज होगी और आप अपनी मेहनत से आर्थिक लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। पार्टनरशिप में बिजनेस करेंगे तो बहुत लाभ में रहेंगे। लंबे समय से अटका हुआ पैसा भी आपको वापस मिल सकता है।
अब साल 2025 में मकर राशि वालों के लिए ज्योतिषीय दृष्टि से कई सकारात्मक पहलू होंगे। सबसे बड़ा सकारात्मक प्रभाव शनि का रहेगा जो आपको साढ़ेसाती से मुक्त करेंगे और आप अपने करियर में स्थिरता प्राप्त करेंगे। स्वास्थ्य में सुधार होगा और कठिनाइयों का सामना करने की आपकी क्षमता बढ़ेगी। राहु आपकी राशि पर मेहरबान रहेंगे और राहु की प्लानिंग के कारण आपकी योजनाएं अधिक व्यवस्थित होंगी. व्यवसाय और नौकरी में प्रमोशन या नई संभावनाओं के संकेत मिल सकते हैं। अध्ययन और शिक्षा के क्षेत्र में भी उन्नति के अवसर मिलेंगे।
मकर राशि के जो लोग कंप्यूटर इंजीनियर हैं, आईटी इंजीनियर हैं, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में है, मेडिकल लाइन में है, एजुकेशन सेक्टर में है, मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर में है, उन्हें खासतौर पर कामयाबी मिलेगी. ऐसे लोग विदेश में भी अपनी तकधाक जमाने में कामयाब रहेंगे। विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े शोध छात्र अपने शोध से नई उपलब्धि हासिल करेंगे। जिन मोर्चों पर मकर राशि वालों को अब सफलता देने वाले हैं, उनमें पहला मोर्चा तो करियर का है।
मकर राशि के लोगों को डेढ़ साल के दौरान करियर में जबरदस्त सफलता मिलेगी। आपके काम की तारीफ होगी और आपको मेहनत का पुरस्कार भी मिलेगा. आपके कई अटके हुए काम बनते चले जाने से आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ेगा और आप अपने आप को बहुत उत्साहित महसूस करेंगे। नौकरी में पदोन्नति के योग भी बनेंगे और अगर आप बिजनेस करते हैं तो अपने बिजनेस का विस्तार भी कर पाएंगे।

आर्थिक स्थिति
अगले डेढ़ साल के दौरान मकर राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार होगा इनकम के नए साधन भी बनेंगे और आप बचत करने में भी कामयाब रहेंगे। अभी तक आपके हाथ में पैसा टिक नहीं रहा है. लेकिन अब आप सेविंग भी कर पाएंगे।
इन्वेस्टमेंट से भी आपको लाभ होगा और इनकम के नए साधन भी बनेंगे। आप अपने खर्चों पर भी नियंत्रण रख पाएंगे।
परिवार और लव लाइफ
मकर राशि के लोगों के लिए राहु के इस गोचर से प्रेम और संबंधों में सुधार हो सकता है। आपको अपने प्रियजनों के साथ अच्छा समय बिताने का अवसर मिलेगा। विवाहित जोड़ों के लिए यह साल सुखी और संतुष्ट जीवन की ओर ले जा सकता है। प्रेमी जोड़े एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल फील करेंगे। दांपत्य जीवन भी बढ़िया रहेगा और अगर कोई मिसअंडरस्टैंडिंग चल रही थी तो वह दूर होगी।
स्वास्थ्य
मकर राशि के लोगों को अब स्वास्थ्य के मोर्चे पर काफी रिलीफ मिलेगी। अपने आप को ऊर्जावान महसूस करेंगे। छोटी-मोटी बीमारी को छोड़कर कोई गंभीर स्वास्थ्य संकट नहीं आएगा। लेकिन आपको अपने खान-पान और व्यायाम पर ध्यान देना होगा।
सोशल स्टेटस
आप का सोशल स्टेटस बढ़ेगा यानी समाज में मान और सम्मान बढ़ेगा और अगर पॉलिटिक्स में हैं, तो कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आपको मिलेगी जिससे आपका रुतबा बढ़ेगा। कोर्ट- कचहरी में कोई मामला चल रहा है तो निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है। अगर मकर राशि के लोग पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं तो कोई महत्वपूर्ण दायित्व भी सोपे जा सकता है। राहु के प्रभाव से आपके करियर में नए अवसर खुलेंगे। यदि आप नौकरी की तलाश में हैं या अपने व्यवसाय का विस्तार करना चाहते हैं, तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। मेहनत से किए गए प्रयासों का फल मिलेगा। शनि के कारण आप कोई बड़ी डील करने में भी कामयाब रहेंगे और आपको नए ग्राहक मिलेंगे जिससे आपके बिजनेस में वृद्धि होगी।
आर्थिक मामलों में स्थिरता आएगी। यदि आपने पहले से निवेश किया है, तो आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है। साथ ही, अपनी आय बढ़ाने के नए उपाय खोजने में भी आप सफल रहेंगे यानी इनकम के नए साधन आप तलाश कर लेंगे। अगर आपने अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने की कोई योजना बनाकर रखी है, तो वह योजना सिरे चढ़ जाएगी। राहु का यह गोचर मकर राशि वालों के पारिवारिक जीवन में सामंजस्य और सहयोग बढ़ाएगा। आपसी संबंधों में सुधार होगा, जिससे परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।

गुरमीत बेदी
9418033344