Rahu Transit 2025 : राहु का महापरिवर्तन, कुंभ राशि वालों का पूरा होगा विदेश जाने का सपना साकार

Edited By Sarita Thapa,Updated: 31 Mar, 2025 01:32 PM

rahu transit

Rahu Transit: 2025 में राहु अपनी चाल बदलने वाले हैं और वह मीन राशि से निकलकर कुंभ राशि में आने वाले हैं। यानी शनि की राशि में राहु की एंट्री होने वाली है और 18 मई 2025 को राहु कुंभ राशि में आकर यहां 18 महीने रहने वाले हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Rahu Transit: 2025 में राहु अपनी चाल बदलने वाले हैं और वह मीन राशि से निकलकर कुंभ राशि में आने वाले हैं। यानी शनि की राशि में राहु की एंट्री होने वाली है और 18 मई 2025 को राहु कुंभ राशि में आकर यहां 18 महीने रहने वाले हैं। राहु 30 अक्टूबर 2023 से मीन राशि में है, जो देवगुरु बृहस्पति की राशि है और अब 18 मई 2025 को डेढ़ साल मीन राशि में रहने के बाद राहु शनि की कुंभ राशि में आ जाएंगे और कुंभ राशि पर पहले से ही शनि की साढ़ेसाती भी चल रही है और अब ऊपर से राहु की एंट्री भी हो जाएगी। कुंभ राशि वालों की जिंदगी में अब जबरदस्त बदलाव देखने को मिलेंगे। राहु सफलता भी देंगे और संघर्ष भी करवाएंगे। राहु की चाल बदलने से कुंभ राशि वालों की ज़िंदगी में जबरदस्त बदलाव भी होने वाला है। राहु आपके जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लेकर आएंगे और कई हैरान कर देने वाली सफलताएं आपको देंगे। यानी बहुत बड़े सरप्राइज भी आपको राहु की वजह से मिलने वाले हैं क्योंकि राहु का चाल बदलना जीवन में बड़े बदलाव लेकर आता है। 

PunjabKesari Rahu Transit

राहु एक तिलस्मी ग्रह हैं। शैडो ग्रह हैं। मायावी ग्रह हैं क्योंकि यह सौरमंडल में दिखाई नहीं देते लेकिन इसके बावजूद ज्योतिष में इस ग्रह का जबरदस्त प्रभाव रहता है। शनि की तरह राहु जब भी राशि परिवर्तन करते हैं, तो ज्योतिष की दुनिया में बहुत बड़ी हलचल होती है। बहुत बड़ा खेला कई राशियों के साथ हो जाता है। शनि एक राशि में अढ़ाई साल रहते हैं और उसके बाद राहु और केतु ऐसे ग्रह हैं जो एक राशि में 18 महीने रहते हैं। यह अवधि बहुत लंबी होती है और शनि की तरह राहु भी एक ऐसे ग्रह हैं जो रंक को राजा बना देते हैं और छप्पर फाड़ कामयाबी भी देते हैं। असंभव को संभव कर दिखाते हैं और हमारे लिए सफलताओं के दरवाजे खोल देते हैं और कुछ नया हासिल करने का हमारे भीतर जुनून पैदा कर देते हैं।

लेकिन अगर राहु अशुभ स्थिति में हो तो उसे व्यक्ति को राजा से रंक भी बना देते हैं। अब 18 मई 2025 से 18 महीने का समय कुंभ राशि वालों की जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव लेकर आएगा क्योंकि राहु 18 महीने कुंभ राशि में रहने वाले हैं। शनि की साढ़ेसाती पहले से ही कुंभ राशि के जातकों पर दबाव बनाए हुए है। शनि कर्मफल दाता हैं और हर स्थिति का न्याय करते हैं। राहु एक छाया ग्रह है, जो आपकी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं को बढ़ाता है। जब शनि की कुंभ राशि में राहु का गोचर होगा तो यहां राहु शनि के प्रभाव को और अधिक गहरा करेगा। यह गोचर आपके जीवन में न केवल बड़े बदलाव लाएगा बल्कि नई जिम्मेदारियां और चुनौतियां भी खड़ी करेगा।

PunjabKesari Rahu Transit

करियर और आर्थिक स्थिति 
अचानक बड़े बदलाव हो सकते हैं। नौकरी बदलने या विदेश में अवसर पाने की संभावना बढ़ जाएगी क्योंकि राहु आपको करियर में हैरान करने वाली सफलता भी देने वाले हैं. प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे लोग बेहतर पैकेज पर किसी बड़ी कंपनी में भी स्विच कर सकते हैं। कोई नई असाइनमेंट भी मिल सकती है जिसे पूरा करना आपके लिए चुनौती पूर्ण तो रहेगा लेकिन आपके करियर को भी नए पंख लग जाएंगे क्योंकि उस असाइनमेंट को पूरा करने से आपका प्रभाव और बढ़ेगा और पैकेज भी बढ़ जाएगा। लेकिन कुंभ राशि में राहु का गोचर आपके स्वास्थ्य को थोड़ा प्रभावित कर सकता है। आपको मानसिक तनाव और थकान का सामना करना पड़ सकता है। ध्यान और योग से राहत मिलेगी।

रिलेशनशिप और शिक्षा
रिश्तों में भ्रम या गलतफहमियां बढ़ सकती हैं। धैर्य और संयम बनाए रखना होगा। वाद विवाद से खुद को दूर रखना होगा और रिलेशनशिप में जल्दबाजी से फैसले लेने से परहेज करना होगा। लेकिन दूसरी तरफ राहु आपको आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित करेगा। आपका इनकम के नए साधन बनेंगे। जो कुंभ राशि के स्टूडेंट हैं उन्हें कॉम्पिटेटिव एक्जाम में जबरदस्त कामयाबी मिलेगी। राहु आपकी विदेश यात्रा का रास्ता भी तैयार करेंगे और जो स्टूडेंट विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें कामयाबी मिलेगी। विदेश में सेटल होने का सपना भी अब राहु साकार करेंगे। कुंभ राशि के जो लोग इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का काम करते हैं या विदेश में कोई कारोबार है तो राहु जबरदस्त कामयाबी देंगे।

यह समय उन लोगों के लिए बेहद लाभकारी रहेगा, जो क्रिएटिव फील्ड, मीडिया या तकनीकी क्षेत्र से जुड़े हैं। राहु आपकी नई सोच और विचारों को और धार देगा। आपकी क्रिएटिविटी निखार सामने आएगी और आपके भीतर नए-नए विचार और आइडिया जाएंगे जिन्हें आप क्रियान्वित करने यानि इंप्लीमेंट करने में भी कामयाब रहेंगे। कुंभ राशि वालों के लिए पैतृक संपत्ति का लाभ मिलने के योग भी राहु बनाएंगे। आपके कुछ ऐसे सपने भी साकार होंगे जिन्हें लेकर आप अभी निराश चल रहे हैं। नया वाहन या फ्लैट खरीदने का सपना भी राहु पुरा करेंगे। विदेश से भी कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी।

उपाय- शनिवार के दिन काले तिल और काले कपड़े का दान करें। "ॐ रां राहवे नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें। शिवजी की आराधना करें और रुद्राभिषेक कराएं। जरूरतमंदों को भोजन कराएं और सेवा कार्य में हिस्सा लें।

2025 में राहु का राशि परिवर्तन वृश्चिक राशि वालों के लिए विदेश यात्राओं, आत्मिक विकास, और अप्रत्याशित आर्थिक लाभ जैसे सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा। यह समय आपके लिए नई ऊंचाइयों को छूने और अपने जीवन में सकारात्मकता लाने का है।

PunjabKesari Rahu Transit

गुरमीत बेदी
9418033344

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!