इस अनोखे अंदाज़ में किया था राजा विक्रमादित्य के गुरु ने उनका मार्गदर्शन

Edited By Jyoti,Updated: 11 Jun, 2020 10:33 AM

raja vikramaditya story in hindi

महाराजा विक्रमादित्य वीर, न्यायप्रिय तथा अत्यंत उदार शासक थे। एक बार वह अपने गुरु के दर्शन के लिए उनके आश्रम में गए।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
महाराजा विक्रमादित्य वीर, न्यायप्रिय तथा अत्यंत उदार शासक थे। एक बार वह अपने गुरु के दर्शन के लिए उनके आश्रम में गए। चरणस्पर्श के बाद उनके समक्ष भूमि पर बैठ गए। बोले, ‘‘महाराज, मुझे कोई ऐसा प्रेरक वाक्य बताओ जो महामंत्र बनकर न केवल मेरा, अपितु मेरे उत्तराधिकारी का भी मार्गदर्शन करता रहे।’’ 
PunjabKesari, Raja Vikramaditya, Vikramaditya, राजा विक्रमादित्य, विक्रमादित्य, Motivational Story, Motivational Concept, Inspirational Theme, Punjab Kesari, Dharm
संत जी ने एक कागज पर संस्कृत का श्लोक लिख कर दे दिया। इसका तात्पर्य था कि प्रतिदिन यह चिंतन करना चाहिए कि आज का जो दिन व्यतीत हुआ है, वह पशुवत व्यतीत हुआ है अथवा सत्कर्म से युक्त दिन रहा है।

महाराजा विक्रमादित्य ने दरबार में सिंहासन के ऊपर उस प्रेरक वाक्य को अंकित करा दिया। वह स्वयं प्रतिदिन बैठने से पूर्व इस बात का आकलन करने लगे कि उस दिन उनके हाथों कोई सद्कार्य हुआ है या नहीं।
PunjabKesari, Raja Vikramaditya, Vikramaditya, राजा विक्रमादित्य, विक्रमादित्य, Motivational Story, Motivational Concept, Inspirational Theme, Punjab Kesari, Dharm
एक दिन अतिव्यस्तता के कारण वह कोई पुनीत कार्य नहीं कर पाए। रात को शयन कक्ष में जाने से पूर्व प्रतिदिन की तरह दिन भर के कार्यों का आकलन करने लगे तो उन्हें लगा कि दिन भर उनके हाथों से कोई धर्म कार्य नहीं हो पाया। वह उठे तथा राजमहल से बाहर दूर जंगल की ओर चल दिए। 

उन्होंने देखा कि खेत की मेड़ पर एक गरीब किसान भीषण ठंड में खेत की फसल की रखवाली करता-करता सो गया है। महाराज ने अपनी गर्म चादर उतारी तथा उसे ओढ़ा दी। चुपचाप राजमहल लौटे तथा सो गए। उन्हें लगा कि उनके गुरुदेव द्वारा प्रदान किया गया श्लोक उन्हें पग-पग पर सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे रहा है। 
PunjabKesari, Raja Vikramaditya, Vikramaditya, राजा विक्रमादित्य, विक्रमादित्य, Motivational Story, Motivational Concept, Inspirational Theme, Punjab Kesari, Dharm

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!