Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Aug, 2024 09:21 AM
![raksha bandhan rakhi buying tips](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_8image_07_00_069070981rakshabandhantips-ll.jpg)
राखी बहन की रक्षा का वचन होता है। जब-जब बहन पर संकट के बादल हों, तब-तब भाई यथासंभव उसकी रक्षा करे। पुराने समय की यादों को ताजा करते हैं। रक्षाबंधन का त्योहार प्राचीन काल से चला आ रहा है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Raksha bandhan rakhi buying tips- राखी बहन की रक्षा का वचन होता है। जब-जब बहन पर संकट के बादल हों, तब-तब भाई यथासंभव उसकी रक्षा करे। पुराने समय की यादों को ताजा करते हैं। रक्षाबंधन का त्योहार प्राचीन काल से चला आ रहा है। राखी परंपरा ही नहीं, बहन का प्यार व भाई से रक्षा के वचन का पर्व है। इंद्र की पत्नी ने इंद्र को ही राखी बांधी थी। यम को उनकी बहन यमुना ने। लक्ष्मी जी ने राजा बली को। द्रौपदी ने श्री कृष्ण के हाथ में चोट लगने पर साड़ी का पल्लू बांधा था और इस पर्व पर वचन लिया। चीरहरण के समय भगवान कृष्ण ने द्रौपदी की रक्षा की। चित्तौड़ की महारानी करमावती ने हुमायूं को चांदी की राखी भेजी थी। सिकंदर को राजा पुरु की पत्नी ने राखी बांधी थी। यह त्योहार न केवल पारंपरिक मान्यताओं को पुनर्जीवित करता है, बल्कि परिवार में एकता और भाईचारे की भावना को भी प्रबल करता है।
![PunjabKesari Raksha bandhan](https://static.punjabkesari.in/multimedia/06_58_141728886raksha-bandhan-2.jpg)
ज्योतिष के अनुसार अपने भाई की राशि अनुसार राखी खरीदी जाए तो वह सूत्र भाई के लिए कल्याणकारी सिद्ध होता है।
मेष : मंगल कामना करते हुए कुमकुम का तिलक लगाएं और लाल रंग की डोरी बांधें। संपूर्ण वर्ष स्वस्थ रहेंगे।
वृषभ : सिर पर सफेद रुमाल रखें और चांदी की या सिल्वर रंग की राखी बांधें। रोली में अक्षत मिला लें । मन शांत और प्रसन्न रहेगा।
मिथुन : हरे वस्त्र से भाई का सिर ढांपे हरे धागे या हरे रंग की राखी आत्मविश्वास उत्पन्न करेगी।
कर्क : चंद्रमा जैसे रंग अर्थात सफेद या क्रीम रंग के धागों से बनी मोतियों वाली राखी भैया का मन सदा शांत रखेगी।
सिंह : गोल्डन रंग या पीली, नारंगी राखी और माथे पर सिंदूर या केसर का तिलक आपके भाई का भाग्यवर्धक करेगा।
कन्या : हरा या चांदी जैसा धागा या रक्षासूत्र करेगा भाई की जीवन रक्षा।
तुला : शुक्र का रंग फिरोजी, सफेद, क्रीम का प्रयोग रुमाल, राखी और तिलक में प्रयोग करें, जीवन में सुख- समृद्धि बढ़ेगी।
वृश्चिक : यदि भाई इस राशि के हैं तो चुनिए लाल, गुलाबी और चमकीली राखी या धागा और खिलाएं लाल मिठाई।
धनु : गुरु का पीताम्बरी रंग भाई की पढ़ाई और करियर में लगाएगा चार चांद। बांधिए उन्हें पीली रेशमी डोरी ।
मकर : ग्रे या नेवी ब्लू रुमाल से सिर ढांपे, नीले रंग के मोतियों वाली राखी बचाएगी बुरी नजर से।
कुंभ : आसमानी या नीले रंग की डोरी से बनी राखी या डोरी भाग्यशाली रहेगी।
मीन : हल्दी का तिलक, लाल, पीली या संतरी रंग की राखी या धागा शुभता लाएगा।
![PunjabKesari Raksha bandhan](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_7image_11_02_318588057rakhi.jpg)