Edited By Prachi Sharma,Updated: 04 Jul, 2024 07:27 AM
अमरीका के शहर न्यूयॉर्क में ‘भारत दिवस’ के मौके पर 18 अगस्त को होने वाली परेड में राम मंदिर की प्रतिकृति प्रदर्शित की
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
वाशिंगटन (एजैंसी): अमरीका के शहर न्यूयॉर्क में ‘भारत दिवस’ के मौके पर 18 अगस्त को होने वाली परेड में राम मंदिर की प्रतिकृति प्रदर्शित की जाएगी। इस आयोजन में न्यूयॉर्क और उसके आस-पास से हजारों भारतीय अमेरिकी शामिल होंगे।
विश्व हिन्दू परिषद अमरीका (विहिप) के महासचिव अमिताभ मित्तल के अनुसार मंदिर की प्रतिकृति 18 फीट लंबी, नौ फीट चौड़ी और आठ फीट ऊंची होगी। यह पहली बार होगा जब राम मंदिर की प्रतिकृति अमरीका में प्रदर्शित की जाएगी।
न्यूयॉर्क में हर वर्ष ‘भारत दिवस’ पर होने वाली यह परेड भारत के बाहर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सबसे बड़ा आयोजन है। यह परेड हर साल मिडटाउन न्यूयॉर्क में ‘ईस्ट 38 स्ट्रीट’ से ‘ईस्ट 27 स्ट्रीट’ तक निकाली जाती है जिसे 1,50,000 से अधिक लोग देखने आते हैं।