Edited By Prachi Sharma,Updated: 19 Apr, 2024 07:23 AM
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में राम नवमी के अवसर पर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने पर 3 लोगों पर कथित तौर पर हमला किए जाने का मामला सामने आया
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
बेंगलुरु (अनस): कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में राम नवमी के अवसर पर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने पर 3 लोगों पर कथित तौर पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया एवं 2 नाबालिगों को भी पकड़ा गया है। उसने बताया कि सभी आरोपी एम.एस. पाल्या के रहने वाले हैं।
पुलिस के मुताबिक यह घटना तब हुई जब संजीवनी नगर के पवन कुमार, राहुल और बिनायक एक ‘सैकेंड हैंड’ दोपहिया वाहन देखने के लिए अपनी कार से एम.एस. पाल्या की ओर जा रहे थे। उनके पास भगवा झंडा था और वे ‘जय श्री राम’ का नारा लगा रहे थे। रास्ते में बाइक पर सवार फरमान और समीर ने उन्हें रोका तथा फरमान ने उनसे सवाल करना शुरू कर दिया कि वे ‘जय श्री राम’ के नारे क्यों लगा रहे हैं और उन्हें केवल ‘अल्ला-हु-अकबर’ कहना चाहिए।
फरमान ने उनसे झंडा छीनने की कोशिश की, जिसके बाद पीड़ितों ने उनका पीछा किया लेकिन वे वहां से भाग गए। आरोपी समीर और फरमान 2 नाबालिगों के साथ वापस आए और उन सभी ने पवन कुमार, राहुल और बिनायक के साथ मारपीट की।