Edited By Niyati Bhandari,Updated: 31 Mar, 2023 08:35 AM
![ram navami celebrated in srinagar](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_3image_08_35_108285451srinagar-ll.jpg)
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शोभा यात्रा निकालकर रामनवमी का त्यौहार मनाया गया।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
श्रीनगर (प.स.) जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शोभा यात्रा निकालकर रामनवमी का त्यौहार मनाया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गई शोभा यात्रा पुराने शहर के जैंदर मोहल्ला से शुरू होकर हब्बाकदल, बर्बर शाह, लाल चौक, हरि सिंह हाई स्ट्रीट और जहांगीर चौक होते हुए टांकीपोरा में संपन्न हुई।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
शोभा यात्रा के आयोजक पवन चैतन्यदास ने बताया, ‘हम पिछले 16 वर्षों से हर वर्ष शोभा यात्रा और झांकी निकालते आ रहे हैं। घाटी में उथल-पुथल के कारण इसे रोक दिया गया था। उन्होंने जुलूस निकालने में सहयोग करने के लिए कश्मीरी मुसलमानों और कश्मीरी पंडितों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘हम कश्मीर में लोगों की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं। हम चाहते हैं कि हर कोई सद्भाव से रहे क्योंकि खून-खराबे से कुछ हासिल नहीं होगा।’
![PunjabKesari kundli](https://static.punjabkesari.in/multimedia/07_56_041161883image-4.jpg)