Ramayan katha: जब बजरंगबली ने सीता जी का शोक और दुख किया दूर...

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 20 Jul, 2023 07:38 AM

ramayan katha

लंकिनी के पास से चल कर वीरवर हनुमान जी, सीता जी की खोज करने लगे। उन्होंने रावण के महल का कोना-कोना छान डाला किन्तु कहीं भी उन्हें सीता जी

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ramayan Story: लंकिनी के पास से चल कर वीरवर हनुमान जी, सीता जी की खोज करने लगे। उन्होंने रावण के महल का कोना-कोना छान डाला किन्तु कहीं भी उन्हें सीता जी के दर्शन नहीं हुए। सीता जी को न देख पाने के कारण वह बहुत ही दुखी और चिंतित हो रहे थे। रावण के महल में मंदोदरी को देख कर उन्हें कुछ क्षणों के लिए ऐसा भ्रम हुआ कि यही सीता जी हैं लेकिन तुरंत उन्होंने समझ लिया कि यह सीता जी नहीं हो सकतीं। यह तो अत्यंत प्रसन्न दिखलाई दे रही हैं। माता सीता जी तो जहां भी होंगी भगवान श्रीराम चंद्र जी से दूर होने के कारण बहुत दुखी होंगी। वह इस समय सुखी और प्रसन्न कैसे रह सकती हैं?

PunjabKesari Ramayan Story

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

नहीं यह माता सीता जी नहीं हो सकतीं। ऐसा सोच कर वह पुन: आगे बढ़ गए। इस प्रकार सीता जी की खोज करते-करते भोर
हो गई।

इसी समय विभीषण अपनी कुटिया में जागा। जगते ही उसने ‘राम नाम’ का स्मरण किया। वह भगवान श्री रामचंद्र जी का परम भक्त था। लंका में ‘राम नाम’ सुनकर हनुमान जी को आश्चर्य हुआ। उन्होंने सोचा, ‘‘राक्षसों की इस नगरी में ऐसा कौन भला आदमी है, जो भगवान श्री राम का नाम जप रहा है। मुझे इससे मिलना चाहिए। इससे किसी प्रकार की भी हानि नहीं हो सकती।’’

ऐसा सोच कर हनुमान जी ने विभीषण से भेंट की। वह हनुमान जी को मिल कर बहुत प्रसन्न हुआ। उसने हनुमान जी को बताया कि रावण ने सीता जी को अशोक वाटिका में छुपाया है।

PunjabKesari Ramayan Story

हनुमान जी तुरंत अशोक वाटिका की ओर चल पड़े। वहां वह अशोक वृक्ष पर पत्तों के बीच छिपकर बैठ गए। उन्होंने देखा कि दुखिनी माता सीता जी का सारा शरीर सूख कर कांटा हो गया है। सिर के बाल जटाओं की तरह गुंथकर एक ही चोटी बन गए हैं। वह केवल ‘राम-राम’ जपते हुए जोर-जोर से सांस लेती हुईं आंखों से आंसू बहा रही हैं। अब उनसे और न देखा गया। उन्होंने धीरे से भगवान श्रीराम चंद्र जी द्वारा पहचान के लिए दी गई मुद्रिका (अंगूठी) सीता जी की गोद में गिरा दी।

थोड़ी देर पहले ही सीता जी ने अशोक वृक्ष से प्रार्थना की थी कि, ‘‘हे वृक्ष! तु हारा नाम अशोक है। तुम सबका शोक दूर करते हो। कहीं से लाकर मेरे ऊपर एक अंगार गिरा दो। इस शरीर को भस्म कर मैं तत्काल शोक से छुटकारा पा जाऊं।’’

अत: हनुमान जी द्वारा गिराई गई मुद्रिका को उन्होंने अशोक द्वारा दिया गया अंगार ही समझा लेकिन जब देखा कि यह तो वही मुद्रिका है जिसे प्रभु श्री रामचंद्र जी धारण किया करते थे, तब उनके आश्चर्य का ठिकाना न रहा।

PunjabKesari Ramayan Story

वह सोचने लगीं श्री रघुनाथ जी तो सर्वथा अजेय हैं। उन्हें देव, असुर, दानव, मनुष्य कोई भी जीत नहीं सकता। माया के द्वारा ऐसी अंगूठी का निर्माण बिल्कुल असंभव है। इसी समय सीता जी को सांत्वना देने के लिए हनुमान जी मधुर वाणी में श्री रामचंद्र जी के गुणों का वर्णन करने लगे। आदि से अंत तक रघुनाथ जी की संपूर्ण कथा सुनाई।

उनकी मधुरवाणी से श्री राम कथा की अमृत धारा निकलकर सीता जी के कानों में रस घोलने लगी। कथा के सुंदर प्रवाह से उनका संपूर्ण शोक और दुख क्षणमात्र में समाप्त हो गया। सीता जी बोलीं, ‘‘जिसके द्वारा सुनाई कथा ने मेरे सारे शोक हर लिए हे भाई! वह प्रकट क्यों नहीं होता?’’  

PunjabKesari kundli

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!