mahakumb

रामायण: भगवान शिव बने ज्योतिषी, पढ़ें रोचक कथा

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 08 Jan, 2020 08:35 AM

ramayana and lord shiv

भगवान शिव हैं श्री राम के अनन्य भक्त। वह दिन-रात भगवान श्री राम के पावन नाम का स्मरण करते रहते हैं और उसी नाम के बल पर काशी में मरने वाले जीवों को मुक्ति का उपदेश दिया करते हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

भगवान शिव हैं श्री राम के अनन्य भक्त। वह दिन-रात भगवान श्री राम के पावन नाम का स्मरण करते रहते हैं और उसी नाम के बल पर काशी में मरने वाले जीवों को मुक्ति का उपदेश दिया करते हैं। जब उन्होंने सुना कि उनके इष्टदेव श्री राम का अवतार अयोध्या में हो गया, तब उनके हृदय में भगवान श्री राम के दर्शन की लालसा अत्यंत ही बलवती हो गई। वह सोचने लगे कि भगवान का दर्शन किस तरह हो?

PunjabKesari Ramayana and lord shiv

अंत में उन्हें एक युक्ति सूझी। उन्होंने भगवान श्री राम के अनन्य भक्त काकभुशुण्डि को बुलाया और उन्हें साथ लेकर आंखों में प्रभु दर्शन की लालसा लिए अयोध्या के लिए चल पड़े। वह स्वयं एक ज्योतिषी के रूप में थे और काकभुशुण्डि उनके शिष्य के रूप में उनके पीछे-पीछे चल रहे थे। इस प्रकार देवाधिदेव भगवान शिव और परम भागवत काकभुशुण्डि गुरु शिष्य के रूप में अयोध्या पहुंचे। उस समय वे मनुष्य रूप थे, इसलिए उन्हें कोई पहचान न सका। 

बहुत देर तक इधर-उधर अयोध्या की गलियों में भ्रमण करने के बाद भी भगवान शिव को प्रभु के दर्शन का कोई उपयुक्त उपाय नहीं दिखाई दिया। आंखें अतृप्त-की-अतृप्त ही रहीं। अंत में भगवान शिव एक जगह बैठ गए और काकभुशुण्डि जी ने क्षण भर में एक बहुत ही प्रसिद्ध एवं अत्यंत अनुभववृद्ध ज्योतिषी के आगमन की बात अयोध्या के घर-घर में फैला दी।

लोग झुंड के झुंड ज्योतिषी के पास आने लगे और भगवान शंकर ने उन्हें हर प्रकार से संतुष्ट करके भेजना शुरू कर दिया। भला, त्रिकालज्ञ भगवान शिव से किसी के भूत, भविष्य और वर्तमान की बातें कैसे छिप सकती थीं। चारों ओर भगवान शिव की ज्योतिष मर्मज्ञता की ही चर्चा हो रही थी।

PunjabKesari Ramayana and lord shiv

कुछ समय में ही ज्योतिषी की विशेषता की चर्चा राजभवन की दासियों ने सुनी और उन्होंने भी अपने बच्चों के भविष्य की जानकारी ज्योतिषी महाराज से प्राप्त की। फिर भगवान शिव के भाग्योदय का समय आ गया। शीघ्र ही दासियों के माध्यम से राजभवन में कौशल्या अम्बा तक प्रकांड ज्योतिषी के आगमन का समाचार पहुंच गया। जल्दी ही भगवान शिव को सम्मान के साथ कौशल्या के महल में दासियों के द्वारा बुलवाया गया।

भगवान शिव के आनंद का तो पारावार ही न रहा। जब उन्होंने सर्वतंत्र-स्वतंत्र प्रभु को कौशल्या अम्बा की गोदी में बैठ कर मंद-मंद मुस्कुराते हुए देखा तो उनके मुख से बरबस ही शब्द फूट पड़े : 
व्यापक ब्रह्म निरंजन निर्गुन बिगत बिनोद। सो अज प्रेम भगति बस कौसल्या के गोद॥

PunjabKesari Ramayana and lord shiv

भगवान शिव का राजमहल में यथोचित सत्कार किया गया। सुमित्रा तथा कैकेयी भी अपने पुत्रों के साथ कौशल्या के भवन में पहुंचीं। सभी माताओं ने भगवान शिव के चरणों में रख कर बालकों को प्रणाम करवाया और उनसे अपने बच्चों का भविष्य बताने की प्रार्थना की। भगवान शिव ने भगवान श्री राम तथा शेष तीनों भाइयों के सुयश का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने विश्वामित्र की यज्ञ-रक्षा, सीता स्वयंवर, ताड़का वध, राक्षसों के विनाश एवं भक्तों के कल्याण की खूब चर्चा की। प्रभु श्री राम के करार विंदों को तो वे छोडऩा ही नहीं चाहते थे परंतु इस सुख से वे शीघ्र ही वंचित कर दिए गए, क्योंकि भगवान को भूख लग रही थी और वह मातृस्तनों का पान करना चाहते थे। तदनन्तर शंकर जी रनिवास को आनंद में डूबा छोड़कर कैलाश लौट आए।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!