रामायण के इस प्रसंग के बारे में नहीं जानते होंगे आप !

Edited By Lata,Updated: 30 Jun, 2019 01:33 PM

ramayana concept

रामायण हिंदू धर्म का एक ऐसा ग्रंथ है, जिसमें व्यक्ति के जीवन से जुड़ी बहुत सारी समस्याओं का समाधान मिलता है। अगर देखा जाए तो उसका हर एक पात्र हमें कोई न कोई सीख देता है,

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
रामायण हिंदू धर्म का एक ऐसा ग्रंथ है, जिसमें व्यक्ति के जीवन से जुड़ी बहुत सारी समस्याओं का समाधान मिलता है। अगर देखा जाए तो उसका हर एक पात्र हमें कोई न कोई सीख देता है, जोकि आज के समय में भी हर व्यक्ति के काम आ सकती है। रामायण काल में हनुमान जी ने जो भी काम किए हर काम के पीछे एक शिक्षा छिपी हुई है। हनुमान जी से हर व्यक्ति को सीखना चाहिए कि कोई महत्वपूर्ण कार्य या अभियान पूरा करना हो तो पहले उसके पक्ष में वातावरण बनाएं। आज हम आपको हनुमान जी से जुड़ा एक ऐसा ही प्रसंग बताने जा रहे हैं। जिसे अपनाकर आप भी अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं।  
PunjabKesari, kundli tv, lord hanuman image
रामायण में हनुमान जी ने जब लंका जलाने से पहले भरी सभा में रावण को बहुत अच्छे से समझाया तो हनुमान जी बहुत अच्छे वक्ता के रूप में जाने लगे थे। रावण भी कम विद्वान नहीं था, लेकिन हनुमानजी ने अपनी कला से पूरी सभा को प्रभावित किया था। अपनी बात संक्षेप में पूरी नम्रता के साथ संदेश के भाव से कह देने में हनुमान जी बेजोड़ थे और उन्होने अपनी बात कह दी। हनुमान जी ने जो कहा और किया उसका असर संपूर्ण राक्षस कुल पर पड़ा।
PunjabKesari, kundli tv, lord hanuman image
लंका कांड में जब लक्ष्मण जी मूर्छित हुए और हनुमान जी औषधि लेने चले तो किसी ने रावण को सूचना दी। रावण कालनेमि नामक राक्षस के पास गया कि किसी प्रकार हनुमान का मार्ग रोके। रावण और कालनेमि में जो बात हुई उस पर तुलसीदासजी ने लिखा है, 

‘दसमुख कहा मरमु तेहिं सुना। पुनि पुनि कालनेमि सिरू धुना।। 
देखत तुम्हहि नगरू जेहिं जारा। तासु पंथ को रोकन पारा।। 

PunjabKesari, kundli tv, lord hanuman image
जब रावण ने सारा हाल कालनेमि को बताया तो उसने सिर पीटते हुए बोला- तुम्हारे देखते-देखते जिसने पूरा नगर जला डाला, उसका मार्ग कौन रोक सकता है? यह हनुमानजी की ख्याति थी, जो एक राक्षस बयां कर रहा था। हनुमानजी से सीखना चाहिए कि व्यक्ति को ऐसे काम करने चाहिए, जिससे कि लोग आपकी प्रशंसा करने से जरा भी न कतराएं, फिर वो चाहे आपको दुश्मन ही क्यों न हो।  
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!