Edited By Prachi Sharma,Updated: 19 Jan, 2024 07:11 AM
रामनगरी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में गुरुवार को रामलला विग्रह को अपने आसन पर स्थापित कर दिया गया। श्री
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अयोध्या (वार्ता): रामनगरी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में गुरुवार को रामलला विग्रह को अपने आसन पर स्थापित कर दिया गया। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंदिर के गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामलला के विग्रह की स्थापना हुई।
कल देर सायं रामसेवक पुरम से बंद ट्रक में विग्रह को रखकर रामजन्मभूमि के गेट नं. 2 से प्रवेश कराया गया था। मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा तराशी गई 51 इंच की प्रतिमा श्याम रंग की है जिसका वजन 2 टन बताया गया है। फिलहाल अभी प्रतिमा को ढका गया है। ट्रक धर्म पथ, राम पथ और भक्ति पथ से होता हुआ प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचा, फिर इसके बाद दशरथ महल के रास्ते रंगमहल से होते हुए रामजन्मभूमि परिसर के गेट पर पहुंचा था। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूलों से वर्षा कर अपने भगवान का स्वागत किया और ‘जय श्री राम’ के जयकारे लगाए।
गर्भगृह में पुष्प वर्षा की गई। पूरे परिसर में जगह-जगह पर सुंदर सजावट भी की गई थी। गर्भगृह से सिंहासन पूजन शुरू हो गया है। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला को कल प्रात: औषधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास और सायंकाल धान्याधिवास को मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया जाएगा।
उधर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से स्वयं को जोड़ते हुए रामपुर की रजा लाइब्रेरी के पुस्तकालय में रखी रामायण और श्री रामचरित मानस की दुर्लभ प्रतियों और पांडुलिपियों की विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है।