Edited By Jyoti,Updated: 24 May, 2020 10:24 AM
Rashifal in hindi: आज 24 मई, शनिवार ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है। जो 25 मई की रात्रि 01:00 तक रहेगी। आज से आरंभ होकर पूर्ण रात्रि तक मॄगशिरा नक्षत्र रहेगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Rashifal in hindi: आज 24 मई, शनिवार ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है। जो 25 मई की रात्रि 01:00 तक रहेगी। आज से आरंभ होकर पूर्ण रात्रि तक मॄगशिरा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा सुकर्मा योग- सुबह 06:26 तक रहेगा। तथा करण बालव - 12:42 पी एम तक रहेगा। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
चंद्र दर्शन 2020: अमावस्या के बाद अगले दिन या दूसरे दिन को चन्द्र दर्शन दिवस कहा जाता है। जब चन्द्रमा पृथ्वी से दिखाई नहीं देता है तो इस घटना को हिन्दु धर्म में अमावस्या कहते हैं और ज्योतिष शास्त्र में मास की यह तिथि अमावस्या कहलाती है। चन्द्र दर्शन का अपना एक धार्मिक महत्व है। लोग इस दिन उपवास रखते हैं और शाम में चन्द्र दर्शन के बाद ही भोजन ग्रहण करते हैं।
ज्योतिष शास्त्र में चन्द्र दर्शन दिवस की गणना चुनौतीपूर्ण होती है। क्योंकि, इस दिन सूर्यास्त के तत्काल बाद चन्द्रमा मात्र कुछ समय के लिए ही दिखाई देता है। चन्द्र दर्शन वाले दिन चन्द्रमा और सूर्य दोनों समान क्षितिज पर स्थित होते हैं जिसकी बजह से चन्द्र दर्शन सूर्यास्त के बाद ही सम्भव होता है, जब चन्द्रमा स्वयं ही अस्त होने वाला होता है।
मई 24, 2020, रविवार-
चन्द्र दर्शन
07:17 पी एम से 08:48 पी एम
अवधि-
01 घण्टा 31 मिनट्स