मासिक कार्तिगाई- आज इन राशियों की लाइफ में आएगा उजाला

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 15 Jul, 2020 06:51 AM

rashifal in hindi

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्न तथा भागदौड़ करने पर आपकी बाधाएं-समस्याएं कुछ

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्न तथा भागदौड़ करने पर आपकी बाधाएं-समस्याएं कुछ सहज बन सकती हैं, मगर  मौसम के एक्सपोइयर से बचाव रखें।

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
खर्चों के कारण अर्थ दशा भी कुछ कमजोर रहेगी, ध्यान रखें कि लेन-देन के काम निपटाते समय आपकी कोई पेमैंट न किसी के नीचे फंस जाए।

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
सितारा धन लाभ के काम संवारने तथा बेहतरी की राहें खोलने वाला, यदि कोई कामकाजी प्रोग्राम लटक रहा हो तो यत्न कर लें, उसमें कुछ न कुछ बेहतरी होगी।

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
सरकारी, गैर-सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर तथा बड़े लोग साफ्ट, मेहरबान तथा  सुपोर्टिव रवैया रखेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध बढ़ेगा।

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे 
इरादों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, धार्मिक-सामाजिक कामों में जी लगेगा, दूसरे लोग आपकी बात को ध्यान के साथ सुनेंगे।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
खान-पान में पूरी संभाल रखने के बावजूद भी पेट में कुछ न कुछ परेशानी या खराबी रहने की आशंका रहेगी, नुक्सान का भी डर।

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
व्यापार तथा कामकाज की स्थिति बेहतर, कोशिशों, प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सुपोर्टिव रुख रखेंगे।

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
कमजोर सितारा आपको परेशान, अपसैट रखेगा, शत्रु आपको घेरने तथा अपनी उलझनों-मुश्किलों में उलझाने के लिए सरगर्म रहेंगे।

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
यत्न करने पर आपकी योजनाबंदी कुछ आगे बढ़ेगी, संतान भी साथ देगी, सुपोर्ट करेगी मगर घरेलू मोर्चा पर कुछ टैंशन-परेशानी रहेगी।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
जायदादी कामों के लिए यत्न करने पर कुछ मुश्किल-परेशानी हटेगी, शत्रु आपके समक्ष  ठहर नहीं सकेंगे, मगर स्वभाव में गुस्सा बना रहेगा।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
उत्साह, हिम्मत तथा यत्न शक्ति बनी रहेगी, विरोधी कमजोर, तेजहीन रहेंगे, आप हर काम को पूरी हिम्मत-जोश से निपटा सकेंगे।

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
सितारा मिट्टी, रेता-बजरी, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल के कामकाज के साथ जुड़े लोगों को उनकी कोशिशों-प्रोग्रामो में लाभ देने तथा उनके आम हालात को बेहतर बनाने वाला।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!