Edited By Niyati Bhandari,Updated: 03 Nov, 2020 06:34 AM
मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
सितारा आमदन के लिए अच्छा, अर्थदशा कंफर्टेबल रहेगी, आप पूरे जोश,
मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
सितारा आमदन के लिए अच्छा, अर्थदशा कंफर्टेबल रहेगी, आप पूरे जोश, हिम्मत तथा उत्साह के साथ कारोबारी कामों को निपटाएंगे।
वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, मनोबल स्ट्रांग रहेगा, आप अपने उत्साही मन के कारण हर काम को हाथ में लेने का हौसला रखेंगे।
मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट, पैट्रोलियम-समुद्री प्रोडक्ट्स, कैमीकल्स का काम करने वालों के लिए समय ढीला क्यंकि उनका किसी न किसी समस्या के साथ वास्ता रहेगा।
कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
ब्यूटीफिकेशन, बुटीक, कंसल्टैंसी, टीचिंग, प्रिंटिंग जैसे काम-धंधा के साथ जुड़े लोगों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिल सकता है।
सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
अफसरों के सॉफ्ट-सुपोर्टिव रुख के कारण आपके किसी सरकारी काम में थोड़ी-बहुत पेशकदमी होगी, दुश्मनों की कोई खास पेश न चल सकेगी।
कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
आम सितारा बेहतर, यत्न करने पर किसी स्कीम-प्रोग्राम में पेशकदमी होगी, वैसे भी आप दूसरों पर हर तरह से हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।
तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
पेट में गड़बड़ी रहेगी, तबीयत तथा मन में भी बेचैनी रहेगी, किसी भी काम को अनमने मन के साथ हाथ में न लेना ठीक रहेगा।
वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
व्यापारिक तथा कामकाजी दशा बेहतर, सफलता साथ देगी, जिन्दादिल तथा स्वच्छंद होते अपने मन पर जब्त रखना ठीक रहेगा।
धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
चूंकि दुश्मन आपको घेरने तथा किसी न किसी मुसीबत में फंसाने के लिए एक्टिव रहेंगे, इसलिए उनसे फासला बनाए रखें।
मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
आम सितारा बेहतर, यत्न करने पर कोई उद्देश्य-प्रोग्राम मैच्योर होगा, धार्मिक कामों में ध्यान, मन पर पॉजिटिव सोच प्रभावी रहेगी।
कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
किसी अदालती काम को हाथ में लेने पर कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोगों का रुख आपके प्रति सॉफ्ट, हमदर्दी वाला बना रहेगा, इज्जत बढ़ेगी।
मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
यदि किसी बड़े व्यक्ति या किसी सज्जन-मित्र का सहयोग लेने के लिए आप उससे मुलाकात करेंगे तो वह आपको हमदर्दी के साथ अटैंड करेगा।