mahakumb

बड़ा मंगल : आज इन राशियों पर बना रहेगा हनुमान जी का आशीर्वाद

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 28 May, 2024 08:05 AM

rashifal in hindi

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ      पूरा परहेज रखने के बावजूद भी पेट में गड़बड़ी रहने का डर, मौसम का

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ     
पूरा परहेज रखने के बावजूद भी पेट में गड़बड़ी रहने का डर, मौसम का एक्सपोइयर भी तबीयत को अपसैट रखने वाला है।

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, फैमिली फ्रंट पर भी कुछ तनातनी, नाराजगी, तनाव रह सकता है, इसलिए मन अशांत, टैंस सा रहेगा।

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
विरोधियों को कमजोर समझने की भूल न करनी सही रहेगी, इसलिए उन पर भरोसा न करें, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा।

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
मन तथा बुद्धि गलत कामों की तरफ भटकती रह सकती है इसलिए उस पर जब्त रखना जरूरी  होगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
ढीले सितारा के कारण प्रापर्टी के साथ जुड़े किसी काम में कोई बाधा-मुश्किल पैदा हो सकती है इसलिए सावधानी रखने की जरूरत।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
घटिया लोग आपको नुक्सान पहुंचाने के लिए हाथ से कोई मौका न जाने देंगे इसलिए उनसे दूरी बनाए रखना हितकर रहेगा।

हनुमान जी को कैसे मिला चिरंजीवी होने का आशीर्वाद, पढ़े रोचक कथा

Shani Jayanti: कब मनाई जाएगी शनि जयंती, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि

आज का पंचांग- 28 मई, 2024

आज का राशिफल 28 मई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (28th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 28 मई- आपके प्यार में हम संवरने लगे, देख के आपको हम निखरने लगे

Hanuman Ji Ki Priya Rashi: हनुमान जी की पूजा करने से इन 4 राशियों को मिलती है सफलता, जीवन में बनी रहती है सुख-समृद्धि  

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Budhwa mangal: इस हनुमान मंदिर से हुई बड़े मंगलवार की शुरुआत

घर में रखें ये पौधा, तरक्की और समृद्धि में आ रही हर बाधा होगी दूर

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
खर्चों के कारण अर्थ तंगी रह सकती है इसलिए जिन खर्चों को टाल सकें, टाल देना चाहिए, उधारी के चक्कर में भी न फंसें।

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु 
व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, मन भी डांवाडोल तथा अपसैट सा रहेगा, धार्मिक कामों में जी न लगेगा।

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे 
लेन-देन के काम अलर्ट रह कर करें ताकि आपकी कोई पेमैंट न कहीं फंस जाएं, लिखत-पढ़त के काम भी ध्यान से करें।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, यत्न करने पर कोई उलझा रुका काम मैच्योर हो सकता है, मान सम्मान की प्राप्ति।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
सरकारी तथा गैर सरकारी कामों के लिए सितारा ढीला, इसलिए किसी भी सरकारी काम को हाथ में लेने से बचना चाहिए, मन भी परेशान रहेगा।

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
धार्मिक कामों को करने, धार्मिक लिटरेचर पढऩे में जी कम लगेगा वैसे कोई नया यत्न भी शुरू न करें, क्योंकि ग्रह ठीक नहीं है।

 

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!