mahakumb

अट्टुकल पोंगल: आज इन राशियों के लिए पोंगल रहेगा मंगलकारी

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 18 Feb, 2022 08:35 AM

rashifal in hindi

मेष: यत्न करने पर न सिर्फ किसी प्लानिंग में कोई पेचीदगी ही हटेगी, बल्कि उसमें बेहतरी भी होगी

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: यत्न करने पर न सिर्फ किसी प्लानिंग में कोई पेचीदगी ही हटेगी, बल्कि उसमें बेहतरी भी होगी, कोई उलझा काम भी सुलझेगा।

वृष: अदालती काम भी हाथ में लेने के लिए समय बेहतर, यत्न करने पर कोई बाधा समस्या हल होगी, मगर  केतू की स्थिति फैमिली फ्रंट के लिए ढीली।

मिथुन: मित्रों, बड़े लोगों, सज्जन-साथियों से सहयोग मिलेगा, कामकाजी प्रोग्रामिंग भी लाभप्रद, मन पर सात्विक- पाजिटिव सोच प्रभावी रहेगी।

कर्क: व्यापार, कारोबार में लाभ, वैसे कामकाजी  भागदौड़ भी अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु कमजोर रहेंगे, मगर सेहत के मामले में अटैंटिव रहें।

सिंह: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर गले में खराबी का डर, इसलिए शीत वस्तुओं का इस्तेमाल कम करना ठीक रहेगा।

कन्या: खर्चों के कारण अर्थ दशा कमजोर रहेगी, इसलिए टाले जा सकने वाले खर्चों को टाल दें, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करना चाहिए।

तुला: सितारा आमदन वाला, अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, कामकाजी कोशिशें भी बेहतर रिजल्ट देंगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु कमजोर रहेंगे।

वृश्चिक: राज दरबार के कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर आपका लिहाज करेंगे और आपकी बात ध्यान से सुनेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध।

धनु: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, स्कीमें प्रोग्राम भी सिरे चढ़ेंगे, आम तौर पर आप दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।

मकर: मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखना चाहिए, पेट भी बिगड़ा-बिगड़ा सा महसूस होगा, अपने क्रोध पर भी कंट्रोल रखें।

कुम्भ: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे का लिहाज करेंगे तथा एक-दूसरे की बात ध्यान से सुनेंगे।

मीन: चूंकि आम सितारा कमजोर है इसलिए आप अपने डावांडोल मन के कारण किसी भी काम को उसके लक्ष्य तक ले जाने में मुश्किल महसूस करेंगे।


 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!