mahakumb

पितृपक्ष आरंभ: आज इन राशियों को मिलेगा पितरों का आशीर्वाद

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 10 Sep, 2022 09:27 AM

rashifal in hindi

मेष: सितारा व्यापार कारोबार  में लाभ देने तथा बेहतरी करने वाला, किसी पेंडिंग पड़ी प्लानिंग को हाथ में लेने

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सितारा व्यापार कारोबार  में लाभ देने तथा बेहतरी करने वाला, किसी पेंडिंग पड़ी प्लानिंग को हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा बरामद होने की आशा।  

आज का राशिफल 10 सितंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

वृषभ: सरकारी-गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर तथा बड़े लोग भी आपकी बात अटैंटिव होकर सुनेंगे, इज्जत-मान की प्राप्ति।

Purnima Shradh: इस विधि से करें पूर्णिमा का श्राद्ध, पितृ होंगे तृप्त

मिथुन: धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, इरादों में कामयाबी मिलेगी।

आज का पंचांग- 10 सितंबर, 2022

कर्क: पेट के मामले में अटैंटिव रहें, आलतू-फालतू के खान-पान से भी परहेज रखें, नुकसान का भय, सफर भी न करें।

Bhadrapada Purnima: देवी लक्ष्मी के भाई को ले आएं घर, फिर देखें चमत्कार !

सिंह: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए मन बनाएंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे का लिहाज करेंगे।

Tarot Card Rashifal (10th September, 2022):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

कन्या: डरे-डरे तथा उखड़े-उखड़े मन के कारण आप किसी भी प्रोग्राम को हाथ में लेने से बचेंगे, सफर भी परेशानी-टेंशन वाला होगा।

Balapur Ganesh Laddu: बालापुर लड्डू 24.60 लाख रुपए में नीलाम

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

लव राशिफल 10 सितंबर- हाए छुआ जो तूने तो दिल ने मारी सिटी

तुला: यत्न करने पर कोई स्कीम-प्रोग्राम अपने टारगेट की तरफ कुछ आगे बढ़ेगा, शुभ कामों में ध्यान, इज्जत-मान की प्राप्ति।

दुर्गा पूजा के बाद यमुना में विसर्जन पर रहेगी रोक

वृश्चिक: प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु आपके समक्ष टिक न सकेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा।

Ganpati Bappa Morya: आस्थावानों ने श्री गणेश को दी अलौकिक विदाई 

धनु: उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, जनरल हालात भी पहले जैसे बने रहेंगे।

Netaji Subhash Chandra Bose Statue India Gate: सतरंगी छटा से सराबोर दिखे नजारे

मकर: लोहा, लोहा मशीनरी, हार्डवेयर, सरिया, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

गांधी जी 9 सितम्बर 1947 के दिन गांधी स्मृति आकर ठहरे, जीवन के अंतिम 144 दिन दिल्ली में बिताए

कुम्भ: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, शीत वस्तुओं का कम इस्तेमाल करें, क्योंकि गला-खराब रहने की आशंका हो सकती है। 

मीन: चूंकि सितारा उलझनों, झगड़ों, झमेलों, पेचीदगियों को उभारने वाला है, इसलिए कोई भी इंपोर्टेंट काम हाथ में लेने से संकोच करना ठीक रहेगा।

PunjabKesari KUNDLITV

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!