mahakumb

अक्षय नवमी: आज इन राशियों को होगी महापुण्य की प्राप्ति

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 02 Nov, 2022 08:25 AM

rashifal in hindi

मेष: सितारा दोपहर तक कामयाबी देने तथा बड़े लोगों के रुख को नर्म रखने वाला, मगर

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: सितारा दोपहर तक कामयाबी देने तथा बड़े लोगों के रुख को नर्म रखने वाला, मगर बाद में कामकाजी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी। 

आज का पंचांग- 2  नवंबर  , 2022

वृष: जनरल सितारा स्ट्रांग जो हर फ्रंट पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, मगर शत्रु उभरते-सिमटते रहेंगे, वैसे प्रभाव-दबदबा बना रहेगा। 

Akshaya Navami: इस विधि से करें स्नान और भोजन, कई जन्मों तक मिलेगा पुण्य

मिथुन: सितारा दोपहर तक पेट के लिए कमजोर, मर्यादित खान-पान करना सही रहेगा, मगर बाद में आपके यत्न-प्रोग्राम सिरे चढ़ेंगे।

Akshaya Navami: आज नवयौवन प्राप्त करने के लिए अवश्य करें ये उपाय

कर्क: सितारा दोपहर तक अर्थ दशा बेहतर रखेगा, कामयाबी तथा इज्जत मान के लिए भी समय अच्छा, मगर बाद में खान-पान ध्यान से करें।

सिंह: सितारा दोपहर तक कमजोर, वैर-विरोध बना रहेगा, मगर बाद में कामकाजी दशा सुधरेगी, कामकाजी भागदौड़ भी बनी रहेगी।

आज का राशिफल 2  नवंबर , 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कन्या: सितारा दोपहर तक बेहतर, धार्मिक-सामाजिक कामों में ध्यान, मगर बाद में ध्यान रखें कि आप किसी झमेले में न फंस जाएं। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला: सितारा दोपहर तक किसी जायदादी काम में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, मगर बाद में भी हालात बेहतर बने रहेंगे।

वृश्चिक: सितारा दोपहर तक हिम्मत, उत्साह तथा भागदौड़ बनाए रखने वाला, मगर बाद में सरकारी कामों के लिए समय बेहतर बनेगा।

लव राशिफल 2 नवंबर- तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है...

धनु: सितारा दोपहर तक कामकाजी कामों में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, मगर बाद में आपकी व्यस्तता-भागदौड़ बढ़ेगी।

मकर: कामकाजी कामों के लिए सितारा बेहतर, कामकाजी प्लानिंग भी बेहतर रिजल्ट देगी, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखें। 

Tarot Card Rashifal (2nd November, 2022):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

कुम्भ: सितारा दोपहर तक कमजोर, खर्चों-झमेलों का जोर, ध्यान रखें कि आपकी कोई पेमेंट न कहीं फंस जाए, मगर बाद में हर तरह से बेहतरी होगी ।

मीन: सितारा दोपहर तक कारोबारी कामों में लाभ देने वाला, मगर बाद में उलझनों-झमेलों, पंगों के साथ वास्ता रहेगा।

PunjabKesari kundli

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!