mahakumb

Daily Horoscope : आज इन राशियों पर शनि देव होंगे प्रसन्न

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 19 Nov, 2022 08:59 AM

rashifal in hindi

मेष: शत्रु आपको नुक्सान पहुंचाने के लिए काफी सरगर्म रहेंगे, इसलिए उनसे फासला रखना

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: शत्रु आपको नुक्सान पहुंचाने के लिए काफी सरगर्म रहेंगे, इसलिए उनसे फासला रखना सही रहेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

वृष: धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

Saturday special- शरीर के इस भाग पर तेल लगाने से शनि बनाते हैं मालामाल

मिथुन: किसी उलझे रुके अदालती काम को हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा होगी, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।

कर्क : मित्र, कामकाजी साथी सुपोर्टिव तथा साफ्ट रुख रखेंगे, किसी कामकाजी काम को निपटाने के लिए आपके यत्न अच्छा रिजल्ट देंगे।

Tarot Card Rashifal (19th November, 2022):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

सिंह : खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं, गार्मैंटस का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

तुला: चूंकि समय उलझनों, पेचीदगियों तथा झमेलों वाला है, इसलिए ध्यान रखें कि आपका कोई बना बनाया प्रोग्राम न उखड़ बिगड़ जाए।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

कन्या: व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, कोशिशों, प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर मानसिक टैंशन परेशानी बनी रहेगी।

आज का पंचांग- 19 नवंबर, 2022

वृश्चिक: सितारा व्यापार कारोबार के कामों को संवारने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, आप कारोबारी कामों में पूरी तरह से एक्टिव रहेंगे।

धनु: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, आपकी भागदौड़ अच्छा रंग दिखा सकती है, शत्रु भी अपने आप को कमजोर समझेंगे।

Sant Nirankari mission: ‘परमात्मा के प्रति नि:स्वार्थ प्रेम ही सच्ची भक्ति है’

मकर: आम सितारा मजबूत, इरादों मनोरथों में कामयाबी मिलेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

लव राशिफल 19 नवंबर- हम दीवाने हो जाएं, एक दूजे में खो जाएं

कुम्भ:  सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए बेतुके खान पान से बचना चाहिए, नुक्सान का डर, मन भी टैंस अशांत सा रहेगा।

मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल-सद्भाव बना रहेगा।

 आज का राशिफल 19 नवंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

PunjabKesari kundli

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!