mahakumb

Daily horoscope: आज मिलेगा इन राशियों को मंगल संदेश

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 17 Jan, 2023 08:53 AM

rashifal in hindi

मेष: सितारा दोपहर तक कारोबारी कामों के लिए अच्छा, सफलता भी साथ देगी, अलबत्ता बाद में समय टेंशन, परेशानी वाला बनेगा।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: सितारा दोपहर तक कारोबारी कामों के लिए अच्छा, सफलता भी साथ देगी, अलबत्ता बाद में समय टेंशन, परेशानी वाला बनेगा।

Tarot Card Rashifal (17th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

वृष: सितारा दोपहर तक मन को टैंस, अशांत, अस्थिर तथा डावांडोल सा रखेगा, फिर बाद में घरेलू मोर्चा पर परेशानी तथा कोई समस्या जागृत हो सकती है।

लव राशिफल- कौन तुझे यूं प्यार करेगा, जैसे मैं करती हूं

मिथुन: सितारा दोपहर तक बेहतर, संतान का साथ-सुपोर्ट प्राप्त रहेगी, अलबता बाद में दुश्मनों की उछल-कूद तथा शरारतें बढ़ने का डर।

आज का राशिफल 17 जनवरी, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कर्क : सितारा दोपहर तक कामयाबी, इज्जत-मान देने तथा बेहतरी के हालात बनाने वाला, फिर बाद में मन तथा सोच पर नैगेटिविटी बढ़ सकती है।

Hanuman Chalisa: संकट के मंडराते बादलों को दूर करने के लिए इस तरह पढ़ें हनुमान चालीसा

सिंह : दोपहर तक कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी, शत्रु भी कमजोर रहेंगे, फिर बाद में बड़े लोगों के रुख में नाराजगी तथा सख्ती बढ़ेगी।

कन्या: सितारा दोपहर तक व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा कामकाजी कदम आगे बढ़ाने वाला, मगर बाद में घटिया साथी परेशान कर सकते हैं।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला: सितारा दोपहर तक कामकाजी काम संवारने तथा बेहतर हालात बनाए रखने वाला, फिर बाद में समय खर्चों झमेलों वाला बनेगा।

Shattila Ekadashi: कल है षटतिला एकादशी, छोटा सा तिल करेगा बड़ी इच्छाएं पूरी

वृश्चिक: आम तौर पर सितारा कमजोर, किसी न किसी मामले को लेकर मन परेशान, डावांडोल सा रहेगा, टैंशन तथा मानसिक तनाव भी बना रहेगा।

आज का पंचांग- 17 जनवरी, 2023

धनु: सितारा दोपहर तक आमदन वाला, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, अलबत्ता बाद में किसी न किसी पंगे के साथ वास्ता रहेगा।

Saturn transit in Aquarius: शनि का कुंभ राशि में गोचर, कन्या राशि की झोली भरेंगे "कुंभ के शनि"

मकर: सितारा दोपहर तक कामयाबी तथा इज्जत मान देने वाला, फिर बाद में समय व्यापार कारोबार में लाभ देगा तथा बेहतरी करेगा।

Srimad Bhagavad Gita: केरल के इस्लामी संस्थान में गीता और अन्य हिंदू ग्रंथों की पढ़ाई

कुम्भ: सितारा दोपहर तक इरादों तथा मनोबल में मजबूती रखने वाला, अलबत्ता बाद में किसी बड़े व्यक्ति के सख्त रवैये के कारण मन में घबराहट बढ़ेगी।

मीन: सितारा दोपहर तक सेहत को अपसैट रखेगा, सोच-विचार कर खान पान करें, अलबत्ता बाद में समय मन को उचाट, उदास, परेशान रखने वाला बनेगा।

PunjabKesari kundli

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!