mahakumb

मौनी अमावस- आज इन राशियों का चमक उठेगा भाग्य

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 21 Jan, 2023 09:01 AM

rashifal in hindi

मेष: सितारा बाद दोपहर तक धार्मिक कामों में ध्यान बनाए रखेगा, मान-सम्मान बना रहेगा, फिर बाद में समय कामयाबी तथा बेहतरी के हालात बनाने वाला।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: सितारा बाद दोपहर तक धार्मिक कामों में ध्यान बनाए रखेगा, मान-सम्मान बना रहेगा, फिर बाद में समय कामयाबी तथा बेहतरी के हालात बनाने वाला।

Shani amavasya: शनि अमावस्या पर मंदिर न जा सके तो घर बैठे पाएं शनि देव की कृपा

वृष: सितारा बाद दोपहर तक पेट के लिए कमजोर जो चीजें तबीयत को सूट नहीं करतीं, उनका सेवन न करें, फिर बाद में हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा।

Mauni Amavasya: आज सवा घण्टा करें ये काम, जीवन में होगा बड़ा चमत्कार

मिथुन: सितारा बाद दोपहर तक कारोबारी दशा के लिए अच्छा, जिस काम के लिए कोशिश करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, फिर बाद में सेहत में गड़बड़ी पैदा हो सकती है।

Shanishchari Amavasya: ये हैं संकटों से छुटकारा दिलाने वाले शनि देव के बेहद प्रभावकारी मंत्र

कर्क : सितारा बाद दोपहर तक एहतियात परेशानी वाला, मन भी अशांत, टैंस तथा डावांडोल सा रहेगा, फिर बाद में कामकाजी यत्न सुधरे रहेंगे।

Vastu Tips For Office: वास्तु अनुसार बनाएं ऑफिस, होगा धन-लाभ

सिंह : सितारा बाद दोपहर तक बेहतर, उद्देश्य मनोरथ सिरे चढ़ेंगे, अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, फिर बाद में समय ढीला तथा परेशानी वाला बनेगा।

आज का राशिफल 21 जनवरी, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कन्या: सितारा बाद दोपहर तक जायदादी कामों को संवारने तथा हर फ्रंट पर कामयाबी देने वाला, फिर बाद में भी आम हालात आपके अनुरूप चलेंगे।

Vaishno Devi: जम्मू-कश्मीर व हिमाचल में ताजा हिमपात, वैष्णो देवी भवन पर श्रद्धालुओं ने उठाया लुत्फ

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला: आम सितारा बाद दोपहर तक उत्साह, हिम्मत, यत्न शक्ति बनाए रखेगा, फिर बाद में आपकी प्लानिंग प्रोग्रामिंग सिरे चढ़ेगी।

आज का पंचांग- 21 जनवरी, 2023

वृश्चिक: सितारा बाद दोपहर तक व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा कामकाजी मुश्किलों को हटाने वाला, फिर बाद में कामकाजी भागदौड़ बढ़ेगी।

Tarot Card Rashifal (21st January):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

धनु: सितारा आमदन वाला, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, आपके कारोबारी यत्न अच्छा नतीजा देंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।

लव राशिफल 21 जनवरी - वादा रहा सनम होंगे जुदा न हम

मकर: सितारा बाद दोपहर तक नुक्सान वाला, न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही अपनी कोई पेमैंट फंसाएं, अलबता बाद में समय बेहतर बनेगा।

Mauni Amavasya: 30 साल बाद बनेगा अद्भुत संयोग, भर लें पुण्य की झोली

कुम्भ: सितारा बाद दोपहर तक कारोबार में लाभ देने तथा कामकाजी प्लानिंग को आगे बढ़ाने वाला, फिर बाद में किसी पंगे के जागने का डर।

Shani amavasya: शनि की कुदृष्टि से बचना है तो साल की पहली शनिश्चरी अमावस्या पर करें ये काम

मीन:  सितारा बाद दोपहर तक सरकारी कामों को सफल बनाने, मान-सम्मान बनाए रखने वाला, फिर बाद में अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

PunjabKesari kundli
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!