mahakumb

Daily Horoscope: आज इन राशियों के घर पधारेंगी मां लक्ष्मी

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 03 Feb, 2023 08:59 AM

rashifal in hindi

मेष: आम सितारा मजबूत, उत्साह, हिम्मत तथा यत्न शक्ति बनी रहेगी, कामकाजी व्यस्तता भी अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: आम सितारा मजबूत, उत्साह, हिम्मत तथा यत्न शक्ति बनी रहेगी, कामकाजी व्यस्तता भी अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।  

आज का राशिफल 3 फरवरी , 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

वृष: सितारा व्यापार कारोबार के कामों को संवारने तथा कामकाजी प्लानिंग को आगे बढ़ाने वाला, मगर उभरने वाले किसी न किसी पंगे से अपने आपको बचा कर रखें।

आज का पंचांग- 3 फरवरी , 2023

मिथुन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता तथा इज्जत मान के लिए समय अच्छा, वैसे मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखें।

Tarot Card Rashifal (3rd february):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

कर्क : सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी पेमैंट को फंसाने वाला, बेगानी जिम्मेदारी में भी न फंसना ठीक रहेगा। 

लव राशिफल 3 फरवरी - तू सफर मेरा, तू ही मेरी मंजिल

सिंह : खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं, गार्मैंट्स का काम करने वालों को अपने कामकाजी कामों में लाभ मिलेगा।

Friday special: धन की कमी से जूझ रहे हैं, आज करें ये अचूक उपाय

कन्या: सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी, बड़े लोग भी मेहरबान रहेंगे तथा आपकी मदद करने के लिए तैयार मिलेंगे।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला: इरादों में मजबूती-मोरेल बूस्टिंग बनी रहेगी, वैसे किसी पर जरूरत से ज्यादा उम्मीद न रखनी सही रहेगी।

Ayodhya Ram Mandir: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भेंट की गई शालिग्राम शिलाएं

वृश्चिक: पेट में गड़बड़ी रहने की आशंका इसलिए तबीयत को सूट न करने वाली वस्तुओं को कम इस्तेमाल करें, नुक्सान का भय।

Om Chanting: छोटा सा मंत्र, करेगा जानलेवा बीमारियां जड़ से खत्म

धनु: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, वैसे तबीयत में तेजी।

Shri Ram Janmabhoomi: राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी

मकर: अशांत, परेशान तथा डावांडोल मन: स्थिति के कारण आप का मन किसी भी काम को हाथ में लेने के लिए राजी न होगा।

Maharashtra: महाराष्ट्र में मिली जैन भगवान कुंथुनाथ की मूर्ति

कुम्भ: संतान साथ देगी, सुपोर्ट करेगी तथा आपके किसी उलझे रुके काम को संवारने के लिए मदद देने वास्ते तैयार मिलेगी।

मीन: यत्न करने पर किसी जमीनी जायदादी काम में कोई बाधा मुश्किल हटेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे, वैसे साढ़सती के कारण किसी न किसी पेचीदगी के साथ वास्ता बना रह सकता है, ध्यान रखें।

PunjabKesari kundli

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!