Edited By Niyati Bhandari,Updated: 31 Mar, 2023 08:45 AM
मेष: यदि कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़ा कोई काम रुका पड़ा हो तो यत्न कर लें, उसमें यकीनन कुछ न कुछ कामयाबी जरूर मिलेगी।
आज का राशिफल 31 मार्च, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
वृष: यदि किसी बड़े व्यक्ति की मदद लेने के लिए आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपकी बात धीरज तथा ध्यान से सुनेगा।
आज का पंचांग- 31 मार्च, 2023
मिथुन: ड्रिंक्स, केमिकल्स, पेंट्स, लुब्रिक्स,पेट्रोलियम तथा सी प्रोडक्ट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
Budh Rashi Parivartan 2023: बुध का राशि परिवर्तन कई राशियों को देगा कामयाबी
कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा सुखद, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, धार्मिक कामों में रुचि, मनोबल हाई रहेगा, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा।
Tarot Card Rashifal (31st March): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
सिंह : चूंकि सितारा उलझनों, झगड़ों, पेचीदगियों वाला है इसलिए कदम-कदम पर मुश्किलों बाधाओं के साथ आपको निपटना पड़ सकता है।
लव राशिफल 31 मार्च- दिल क्या करे जब किसी को किसी से प्यार हो जाए
कन्या: सितारा व्यापार कारोबार के काम संवारने तथा कामकाजी टूर में लाभ देने वाला, मगर सेहत के मामले में अटैंटिव रहना सही रहेगा।
तुला: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर मेहरबान सॉफ्ट तथा कंसिडरेट रहेंगे, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेगा।
April 2023 Monthly rashifal Libra: अप्रैल महीने में तुला राशि वालों के कारोबार में होगी वृद्धि
वृश्चिक: धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, मनोबल बना रहेगा।
April 2023 Monthly rashifal Scorpio वृश्चिक राशि के लिए कुछ खास रहेगा अप्रैल का महीना
धनु: सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं इसलिए न सिर्फ बेतुके खान-पान से ही बचना चाहिए, बल्कि शीत वस्तुओं को भी मर्यादा में इस्तेमाल करना चाहिए।
Mata Vaishno Devi: नवरात्रों में 3.20 लाख श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी समक्ष लगाई हाजिरी
मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्च्छी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता तालमेल, सौहार्द बना रहेगा, तबीयत में स्वच्छंदता बनी रहेगी।
Chintpurni dham: चिंतपूर्णी मंदिर में रामनवमी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
कुम्भ: किसी प्रबल शत्रु की बढ़ी हुई सरगर्मी के कारण आपकी समस्त प्लानिंग अस्त-व्यस्त हो सकती है,मन भी डिस्टर्ब सा रहेगा।
Ram Navami celebrated in Srinagar: श्रीनगर में रामनवमी पर निकाली शोभायात्रा
मीन: आम सितारा बेहतर, स्कीमें प्रोग्राम मैच्योर होंगे, आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे, इज्जत-मान की प्राप्ति।
![PunjabKesari kundli](https://static.punjabkesari.in/multimedia/07_56_041161883image-4.jpg)